Vettaiyan Box Office Collection Day 13: 160 करोड़ बजट तो आखिर कितनी हुई कमाई, हिट या फ्लॉप, जानिए क्या है फिल्म का हाल 

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है, फिल्म ने 13 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, आइए जानते है आखिर कितनी हुई कुल कमाई.

By Sahil Sharma | October 23, 2024 5:50 PM

Vettaiyan Box Office Collection Day 13: रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन को एक बड़ी हिट माना जा रहा था, लेकिन ऐसा लगता है कि यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस के लिए घाटे को पूरा करने का जरिया माना जा रहा था, मगर ऑडियंस को इसका कंटेंट ज्यादा पसंद नहीं आया. ओवरसीज में भी अब फिल्म का प्रदर्शन धीमा पड़ गया है और पिछले 24 घंटों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई. आइए जानते हैं डे 13 के अपडेट्स.

वेट्टैयन का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

TJ ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 160 करोड़ के बजट में बनाया गया है. इसमें रजनीकांत के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की भी डेब्यू एंट्री है, जिसने फिल्म के चारों ओर पहले से ही एक बड़ा हाइप बना दिया था. शुरुआती वीकेंड में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन नेगेटिव वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से दर्शकों के  नंबर कम होने लगे है.

Vettaiyan

कितना हुआ डे 13 का कलेक्शन 

डे 13 पर, फिल्म ने 2.06 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो दूसरे मंगलवार के 2 करोड़ के मुकाबले थोड़ी सी बढ़त थी. अब तक का इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.03 करोड़ तक पहुंच गया है. टैक्स जोड़कर ग्रॉस टोटल 165.23 करोड़ हो गया है.

ओवरसीज का हाल 

ऐसा लगता है कि का ओवरसीज रन या तो खत्म हो गया है या करीब है, क्योंकि 13वे दिन पर कोई नया अपडेट नहीं आया है. दूसरे मंगलवार तक का ओवरसीज ग्रॉस टोटल 81 करोड़ था.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

भारत और ओवरसीज टोटल को मिलाकर फिल्म ने 246.23 करोड़ ग्रॉस की कमाई की है. अब यह 250 करोड़ के मार्क से सिर्फ 4 करोड़ दूर है. अभी भी फिल्म के पास कुछ दिन हैं, लेकिन इसके बाद दिवाली रिलीज बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लेंगी. अगले 7 दिनों में क्या ये फिल्म अपनी कमाई बढ़ा पाती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

वेट्टैयन की कास्ट और प्रोडक्शन 

इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ फहाद फासिल , राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, रोहिणी, राव रमेश, अभिरामी और रमेश थिलक जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए. इसे सुबास्करण अल्लीराजह की लाइका प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है.

Also read:Vettaiyan Movie Review: सिंघम से 4 लेवल उपर, साइको किलर की कहानी जो कर देगी आपको सरप्राइज 

Also read:Vettaiyan Box Office: दर्शकों को तरस रही है रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी, हिंदी बेल्ट में बुरी तरह पिटी फिल्म

Also read:Vettaiyan Box Office Collection: धीमी रफ्तार के बावजूद वेट्टैयन ने रचा इतिहास, बना साल 2024 की दूसरी 200 करोड़ वाली तमिल फिल्म

Next Article

Exit mobile version