17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vettaiyan: ‘रजनीकांत और अमिताभ को एक्टिंग नहीं आती’, इस साउथ एक्टर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Vettaiyan: मलयालम एक्टर एलेन्सियर ले लोपेज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ 'वेट्टैयन' फिल्म में अपने काम करने के अनुभव को साझा किया है.

Vettaiyan: रजनीकांत की साल 2024 आई फिल्म ‘वेट्टैयन’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अहम रोल में हैं. इनके अलावा मलयालम एक्टर एलेन्सियर ले लोपेज ने भी एक छोटा सा किरदार निभाया है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एलेन्सियर ने अमिताभ और रजनीकांत जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

अमिताभ और रजनीकांत के बारे में क्या बोले एलेन्सियर?

एलेन्सियर ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे मुंबई की फ्लाइट के लिए टिकट दी गई और उन्होंने (फिल्म की टीम) मुझे पांच सितारा होटल में रुकने का मौका दिया.’ मुझे एक शॉट में वहां जज के तौर बैठना था, मेरे सामने एक तरफ अमिताभ बच्चन और रजनीकांत थे. एलेन्सियर ने आगे रजनीकांत के जबरदस्त एक्शन पर बात करते हुए कहा, ‘अपनी कॉलेज के दिनों में मैंने रजनी सर को हेलीकॉप्टर के घूमते ब्लेड्स को अपने दांतों से रोकते देखा, इसलिए मैं देखना चाहता था कि वह कैमरे के सामने कैसी एक्टिंग करते हैं? ‘वेट्टैयन’ के सेट पर एक शॉट के दौरान मैंने उनकी अदाकारी करने के तरीके को देखा. उनकी बॉडी लैंग्वेज देखी और उन्हें कोर्टरूम से बाहर आते देखा. इस शॉट में अमिताभ बच्चन को शेर की तरह दहाड़ते हुए आना था और इसके बाद मुझे चौंकने की एक्टिंग करनी थी.’

‘एक्टिंग के मामले में मात नहीं…’

एलेन्सियर ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘इस सीन के बाद मुझे एहसास हुआ कि हम उनको एक्टिंग के मामले में मात नहीं दे सकते, क्योंकि हम उतनी बेहतरीन एक्टिंग नहीं जानते हैं. ना ही हमारे पास इतनी काबिलियत है. मुझे एहसास हुआ कि हम सिर्फ दिलीश पोथन, शरण वेणुगोपाल और राजीव जैसी फिल्मों में अदाकारी कर सकते हैं.’

यह भी पढ़े: Allu Arjun: पुष्पा भाउ ने हिंदी सिनेमा पर दिया बड़ा बयान, बोले- मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं…, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें