Vettaiyan Total Box Office Collection: क्लैश के तूफान में कितनी रही फिल्म की टोटल कमाई, हिट या फ्लॉप का जानें जवाब
रजनीकांत की वेट्टैयन अपने बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस में उम्मीद से कम साबित हुई. ओवरसीज़ मार्केट से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बावजूद, फिल्म का टोटल कलेक्शन 257.72 करोड़ ग्रॉस तक ही सीमित रह गया.
रजनीकांत की वेट्टैयन की कमाई पर सवाल, हिट है या फ्लॉप?
वेट्टैयन, जिसे TJ ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है, अब अपने थिएट्रिकल रन के फाइनल स्टेज पर है. रजनीकांत की स्टार पावर के बावजूद, ये फिल्म अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. 10 अक्टूबर को रिलीज़ होने के बाद इसे मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले. हालांकि दर्शकों का रिस्पॉन्स पॉज़िटिव था, फिर भी ये बड़े पैमाने पर कमाई करने में नाकाम रही. इसका सबसे बड़ा कारण इसकी थीम और प्रजेंटेशन बताया जा रहा है, जो शायद मास ऑडियंस को कनेक्ट नहीं कर पाया.
23 दिन बाद वेट्टैयन का बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस
कल इस फिल्म ने थिएटर्स में 23 दिन पूरे कर लिए. बड़े क्लैशेस जैसे आमरण के चलते फिल्म की कमाई धीमी हो चुकी है और अब ये अपने आखिरी दौर में है. इंडिया में फिल्म ने अब तक 148.07 करोड़ नेट कलेक्शन किया है, और अपने रन खत्म करने से पहले 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. टैक्स समेत इसकी इंडिया में टोटल ग्रॉस कमाई 174.72 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
ओवरसी मार्केट में कैसा रहा वेट्टैयन का परफॉरमेंस?
ओवरसी में वेट्टैयन ने 83 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है. ये रजनीकांत के स्टारडम के हिसाब से बहुत बड़ी कमाई नहीं मानी जा रही है, लेकिन फिर भी ये ठीक-ठाक है. इंडिया की ग्रॉस कमाई को मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 257.72 करोड़ ग्रॉस तक पहुंच चुका है.
बजट के मुकाबले कमाई: हिट या फ्लॉप?
257.72 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस किसी भी फिल्म के लिए अच्छा है, लेकिन जब रजनीकांत की पॉपुलैरिटी और फिल्म के 300 करोड़ के बजट को देखा जाए, तो ये नंबर्स उम्मीद से कम हैं. ऐसा लग रहा है कि फिल्म का थिएट्रिकल रन 265 करोड़ ग्रॉस के नीचे खत्म होगा. अब देखना ये है कि OTT पर इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और क्या वहां कुछ नुकसान कवर हो सकता है.
Also read:Vettaiyan Movie Review: सिंघम से 4 लेवल उपर, साइको किलर की कहानी जो कर देगी आपको सरप्राइज