Vettaiyan Trailer Breakdown: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी ले के आ रही है एक्शन और इमोशन्स से भरी कहानी

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक धमाकेदार जंग में टकरा रहे हैं वेट्टैयन में, जो एक एक्शन और इमोशन्स से भरी कहानी है. फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी, आइए जानते है ट्रेलर में क्या कुछ है.

By Sahil Sharma | October 2, 2024 6:12 PM

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की धमाकेदार जोड़ी 

Vettaiyan Trailer Breakdown: सुपरस्टार रजनीकांत और मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक साथ वेट्टइयां में अपने दमदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं. ये फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली है, और इसका धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया. फिल्म को जय भीम के निर्देशक TJ ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रजनीकांत एक ईमानदार और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे.

ट्रेलर का एक्शन-पैक्ड ड्रामा 

ट्रेलर की शुरुआत एक क्राइम इंसीडेंट से होती है, जिसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट इस केस को एनकाउंटर से हल करने का प्लान करता है. यहीं से रजनीकांत की एंट्री होती है, और फिर ट्रेलर में अलग-अलग किरदारों की झलक दिखाई देती है. अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के बीच की आइडियोलॉजिकल जंग इस फिल्म की मुख्य कहानी है, जिसमें भरपूर एक्शन और इमोशन्स देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि विलेन बहुत ही पावरफुल है और महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहा है.

Vettaiyan

स्टार कास्ट और स्ट्रांग टेक्निकल टीम 

इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं, जैसे फहाद फासिल , राणा दग्गुबाती , मंजू वारियर , किशोर , रितिका सिंह , दुशरा विजयान और अन्य. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जो फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को और भी ज़्यादा इंटेंस बनाएगा. SR कथीर की सिनेमैटोग्राफी और B किरूथिका की लिखी हुई स्क्रीनप्ले फिल्म को और भी दमदार बनाती है.

इमोशनल और एक्शन -पैक्ड स्टोरी 

वेट्टैयन का ट्रेलर दो मिनट और 39 सेकेंड का है, जिसमें एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी की झलक दिखाई गई है. रजनीकांत एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में दिखाए गए हैं, जो क्रिमिनल्स का शिकार करते हैं. ट्रेलर में दिखाए गए इमोशन्स और एक्शन के मिक्स ने इसे एक परफेक्ट एंटरटेनर बना दिया है.

पैन -इंडिया रिलीज 

फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा, और प्राइम वीडियो ने इसके पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं. फिल्म की कुल लंबाई दो घंटे और 43 मिनट है, और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है.

Also read:अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी थिएटर्स में मचाएगी धूम, रिलीज डेट आई सामने

Also read:इस अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, आ रही हैं ये जबरदस्त 6 फिल्में

Also read:अमिताभ बच्चन ने माता-पिता की ‘इंटरकास्ट शादी’ पर खुलकर की बात, खुद को बताया ‘आधा सरदार’

Next Article

Exit mobile version