17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन है एक दूसरे की पक्की ‘बहन’, यकीन नहीं होता तो देखें ये VIDEO

मोनिका, ओ माय डार्लिंग आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. बीते दिनों फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई थी. जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे. यहां सिकंदर खेर ने अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल का मजाक उड़ाया.

वासन बाला द्वारा निर्देशित नियो नोयर कॉमेडी थ्रिलर, मोनिका, ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling) आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे, सिकंदर खेर और आकांक्षा रंजन कपूर हैं. बीते दिनों मुबंई में इसकी स्क्रिनिंग रखी गई थी. जिसमें अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स स्पॉट किए गए.

सिकंदर ने अभिषेक और विक्की का उड़ाया मजाक

स्क्रीनिंग का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सिकंगर खेर अभिषेक और विक्की का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह उनका हाथ पकड़ कर एक जगह ले जा रहे है. वहीं पैपराजी को देखते हुए उन्होंने कहा, “मेरी दोनो बहनें आई हैं.” ‘बहन’ कहे जाने पर विक्की हंस पड़े. वहीं अभिषेक ने कहा, हां सच बात है. इस कार्यक्रम में सिकंदर के साथ अनुपम खेर और किरण खेर भी शामिल हुए. अनुपम जहां ब्लैक कैजुअल में थे, वहीं किरण ब्लैक एंड व्हाइट चेक टॉप और ब्लैक पैंट में थीं. तीनों के परिवार ने एक साथ पपराजी के लिए पोज दिए. स्क्रीनिंग में शामिल होने वालों में सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, अर्जुन कपूर, वाणी कपूर, विजय वर्मा, साकिब सलीम और शहनाज गिल शामिल थे.

Also Read: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नन्ही प्रिसेंस के लिए हुए सख्त, बेटी से मिलने की किसी को नहीं मिलेगी इजाजत
ये है फिल्म की कहानी

मोनिका, ओ माय डार्लिंग एक रोबोटिक्स विशेषज्ञ जयंत अर्खेडकर (राजकुमार राव) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अजीब सहयोगियों की मदद से सही हत्या को प्रभावित करने की कोशिश करता है. ट्रेलर लॉन्च के समय फिल्म के बारे में बात करते हुए, वासन बाला ने कहा, “मैं दर्शकों के लिए मोनिका ओ माय डार्लिंग की दुनिया में एक झलक पाने और इस डार्क ह्यूमर क्राइम मिस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं…मैं इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता. दर्शकों को यह देखने के लिए कि कलाकारों ने क्या शानदार काम किया है, और माचिस शॉट्स के साथ सहयोग करना एक शानदार सवारी रही है, जो बिल्कुल शानदार रहे हैं और मैं हमेशा नेटफ्लिक्स के साथ काम करने और ग्राउंड-ब्रेकिंग, द्वि-योग्य सामग्री बनाने के लिए तत्पर हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें