18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vicky- Katrina ने कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन पर शेयर किया अपना रिव्यू, कुछ यूं की तारीफ…

Vicky- Katrina ने साजिद नाडियाडवाला की निर्देशित कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उसपर टिप्पणी दी, जानें फिल्म की तारीफ में उन्होंने क्या कहा.

Vicky- Katrina Review on Chandu Champion: साजिद नाडियाडवाला की निर्देशित कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और तब से यह फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में है. यह फिल्म भारत के पहले पारा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.7 की रेटिंग मिली है और लोगों को इसमें कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस बेहद पसंद आ रही है. एक हफ्ते में इस फिल्म ने लगभग 41 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसकी परफॉर्मेंस को देखकर लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. इस फिल्म को देखने के बाद अब बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इसपर अपनी टिपण्णी शेयर की है, आइए जानते हैं क्या है उनका इस फिल्म को लेकर रिव्यू.

कैटरीना ने कुछ यूं दी अपनी टिपण्णी

मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म चंदू चैंपियन का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “कबीर, मुझे ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई, आप एक शानदार कहानीकार हैं, आप ने एक काफी जबरदस्त, शानदार और प्रेरणादायक कहानी इस फिल्म के माध्यम से दर्शाई है. मैं फिल्म को देखते वक्त काफी इमोशनल हो गई थी, कार्तिक आर्यन और बाकी की कास्ट ने भी एक बेमिसाल काम किया.”

विक्की कौशल ने फिल्म की तारीफ में कहे ये शब्द

विक्की कौशल ने चंदू चैंपियन फिल्म को देखने के बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि “मैंने इस फिल्म को खूब एंजॉय किया, कबीर खान सर ने फिल्म की कहानी को बेहद ही शानदार तरीके से पेश किया है, ये फिल्म ऐसी है जो आपको झकझोर कर रख देगी, साथ ही आपको एंटरटेन और इंस्पायर भी करती है.” इसके बाद उन्होंने फिल्म के अभिनेता कार्तिक आर्यन के बारे में लिखा कि “कार्तिक ने शानदार भूमिका निभाई है, ऐसे ही चमकते रहो भाई, असली चैंपियन मुरलीकांत सर को मेरा सलाम.”

Also Read: Kota Factory Season 3 Review: जीतू भईया लेकर आए हैं इमोशंस का रोलर कोस्टर, जानते हैं यूजर्स को कैसी लगी सीरीज

शानदार रही थी फिल्म की एडवांस बुकिंग

चंदू चैंपियन फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म की कुल 2822 शो में करीब 9004 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी और कुल एडवांस बुकिंग से कलेक्शन लगभग 27 लाख रुपए का था. एक और खास बात ये है कि फिल्म के रिलीज के पहले दिल्ली में इसकी एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां भारतीय सेना के कई दिग्गजों को यह फिल्म दिखाई गई थी.

Also Read: Mirzapur Season 3 Trailer: सत्ता की लड़ाई इस बार होगी खूनी गुड्डू भैया का खतरनाक अवतार… पंकज त्रिपाठी ने ट्रेलर में डाली जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें