23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्की कौशल ने संघर्ष के दिनों को लेकर किया खुलासा, Bear Grylls को बताया क्या है उनका सबसे बड़ा डर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल Into The Wild With Bear Grylls के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आ रहे हैं जिसमें वो साहसी बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर पर नजर आ रहे हैं. कच्चे केकड़े का मांस खाने से लेकर समुद्र के डर पर काबू पाने तक एक्टर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल Into The Wild With Bear Grylls के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आ रहे हैं जिसमें वो साहसी बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर पर नजर आ रहे हैं. कच्चे केकड़े का मांस खाने से लेकर समुद्र के डर पर काबू पाने तक एक्टर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. एपिसोड के दौरान विक्की ने अपने बचपन और अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर कई राज खोले. विक्की इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स एपिसोड का प्रीमियर discovery+ पर आज 12 नवंबर को होगा.

10×10 के कमरे में रहता था विक्की कौशल का परिवार

शो में अपने समय के दौरान एक्टर ने अपने बचपन के बारे में भी बात की और याद किया कि, वह 10×10 के घर में बड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे घर में पला-बढ़ा हूं जो झोंपड़ी से थोड़ी बड़ी थी. एक 10×10 का घर जिसमें कोई अलग रसोई या बाथरूम नहीं था. वहीं मेरा जन्म हुआ था. मेरे परिवार का सफर यही से शुरू हुआ था. हमने कई उतार-चढ़ाव एक साथ देखे हैं. मुझे लगता है कि यह आपको एक इंसान के तौर पर मजबूत बनाता है.”

हजारों ऑडिशन दिए हैं

विक्की कौशल हर बार अपने दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करते हैं. हालांकि उनका सफर आसान नहीं रहा है और आज वह जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने हजारों ऑडिशन दिए हैं और कई बार असफलता का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, “मैं संघर्ष करता रहा. मैंने हजारों हजार ऑडिशन दिए, हर दिन 10 या 20.”

Also Read: Nusrat Jahan ने अपनी शादी को लेकर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे गलत तरीके से पेश किया गया

गहरे सम्रुद्र में लगाया गोता

एडवेंचर शो में विक्की कौशल ने गहरे समुद्र के पानी के अपने डर के बारे में भी राज खोला. उन्होंने शेयर किया कि वह कभी भी समुद्र के गहरे पानी में नहीं गए हैं और वो शो में ऐसा पहली बार करेंगे. वीडियो में समुद्र के अंदर उनका सामना शॉर्क से होता है. उन्होंने कहा, “मैं केकड़ा खा रहा हूं, कच्चा केकड़ा, जो लाइफ मैंने कभी न किया है न कभी सोचा था की मैं करुंगा, लेकिन अगर आप जंगल में हो, तो खुद को जिंदा रखने के लिए आपको अपना खा खुद ढूंढना होगा. हम एक थाली पर बुफे नहीं मिलने वाला है, इसलिए यही है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें