18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर फिल्म की दहाड़, कमाई इतने करोड़

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. आइये जानते हैं इसने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की.

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. कई नेटिजन्स ने तो मूवी को बेस्ट कॉमेडी ड्रामा बताते हुए ब्लॉकबस्टर बताया. अब ओपनिंग डे पर मूवी ने अच्छी शुरुआत की है. राज शांडिल्य की ओर से निर्देशित कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन 5.00 करोड़ रुपये की कमाई की है.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का किया बिजनेस

बालाजी मोशन पिक्चर्स की ओर से समर्थित, कॉमेडी ड्रामा ने ओपनिंग डे पर 5.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. sachnik के अनुसार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को शुक्रवार, को कुल मिलाकर 17.18 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. जिसमें सुबह के शो 8.45 प्रतिशत, दोपहर के शो 17.29 प्रतिशत, शाम के शो 17.56 प्रतिशत, रात्रि शो 25.40 प्रतिशत शामिल है. मूवी का सबसे ज्यादा क्रेज मुंबई में देखा गया.

विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने जिगरा को दी कड़ी टक्कर


विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के कलेक्शन में अभी और बढ़तरी देखने को मिलेगी, क्योंकि दशहरा की छुट्टियां है और फिर वीकेंड भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले वीकेंड में यह फिल्म 18 से 22 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है, जो राजकुमार राव की फिल्म के लिए काफी अच्छा है. फिल्म ने पहले दिन आलिया भट्ट की जिगरा को कड़ी टक्कर दी, जिसने भी उसी रेंज में डेब्यू किया था.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की क्या है कहानी

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो साल 1997 पर सेट है. विकी (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी), गोवा में हनीमुन पर जाते हैं. जहां वह अपने रोमांटिक पलों को कैद करते हैं. एक सुबह, विक्की को पता चला कि सीडी प्लेयर और उनके हनीमून नाइट वीडियो वाली सीडी चोरी हो गया है. उन्होंने विद्या को इसकी भनक नहीं लगने दी. क्या विक्की को सीडी वापस मिलेगी या नहीं?

Also Read- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: राजकुमार राव की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

Also Read- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार-तृप्ति की फिल्म के मेकर्स पर लगा कहानी चुराने का आरोप, जानें पूरा सच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें