23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office: राजकुमार-तृप्ति की फिल्म ने 9वे दिन में कलेक्शन में मारी लंबी छलांग, कमाई जान चौक जायेंगे आप 

राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी स्टारर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने शुरुआती दिनों में धीमी शुरुआत की, लेकिन दूसरे शनिवार को कमाई में उछाल देखा गया. फिल्म अब तक कुल 29.19-29.39 करोड़ कमा चुकी है.

कमजोर स्टोरीलाइन के बावजूद कमा रही है ताबड़तोड़

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जो राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी के लीड रोल में है, शुरू से ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन दूसरे शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की है. 9वें दिन की कलेक्शन को देखकर फैंस चौंक जाएंगे.

वीकेंड की जबरदस्त बूस्ट


पहले हफ्ते के बाद यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही थी, लेकिन दूसरे शनिवार को इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने लगभग 2.20 से 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो शुक्रवार के मुकाबले 57-71% ज्यादा है. शुक्रवार को यह फिल्म केवल 1.40 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office
Vicky vidya ka woh wala video

कलेक्शन की पूरी डिटेल्स


अब तक के आंकड़ों के हिसाब से विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 29.19-29.39 करोड़ तक पहुंच चुका है. फिल्म  ने पहले दिन 5.71 करोड़, दूसरे दिन 7.06 करोड़, तीसरे दिन 6.40 करोड़, चौथे दिन 2.40 करोड़, पांचवे दिन 2.15 करोड़, छठे दिन 1.87 करोड़, सातवें दिन 1.70 करोड़, और आठवें दिन 1.40 करोड़ की कमाई की. नौवें दिन की कमाई 2.20-2.40 करोड़ के बीच है.

बजट के आगे पहुंची फिल्म


विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का बजट करीब 15-20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस हिसाब से भले ही यह फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं बन पाई हो, लेकिन प्रोड्यूसर्स को नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा.

बाकी फिल्मों से है टक्कर


राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी की यह फिल्म आलिया भट्ट की जिगरा से टक्कर ले रही है, जिसने शुरुआत में बढ़त बनाई थी लेकिन धीरे-धीरे उसकी भी कमाई घटने लगी. दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. इसके अलावा, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की भी इस फिल्म से भिड़ रही है, लेकिन वह भी एक निराशाजनक दुर्गा पूजा रिलीज साबित हो रही है और अपना बजट वसूलने में संघर्ष कर रही है.

फिल्म की कहानी और मजेदार सफर


फिल्म की कहानी विक्की और विद्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नए शादीशुदा कपल हैं. दोनों की सुहागरात की CD खो जाती है और इसे ढूंढने के मजेदार सफर की शुरुआत होती है. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ विजय राज, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुखेश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं, जो कहानी में हास्य का तड़का लगाते हैं.

Also read:Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video: ढाई घंटे हो जाए टेंशन फ्री, अगर राजकुमार-तृप्ति की फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो जाने क्यों है ये मस्ट वॉच 

Also read:Tripti Dimri : विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो की पहली पसंद नहीं थी तृप्ति, 4 अभिनेत्रियों को ऑफर हुई थी फिल्म

Also read:Pushpa 2 Vs Chhaava: 6 दिसंबर को होगा बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा क्लैश, क्या विक्की के स्टारडम के आगे झुकेगा पुष्पराज 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें