23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manjha Song: अपने जीजा आयुष शर्मा के सॉन्ग की सलमान खान ने की तारीफ, आप भी सुनें

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा और सई मांजरेकर का नया म्यूजिक वीडियो 'मांझा' रिलीज हो गया है. इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) का नया म्यूजिक वीडियो ‘मांझा’ रिलीज हो गया है. इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. सोशल मीडिया पर इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) ने भी इस वीडियो की तारीफ की हैं.

इस गाने को एक्टर सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में दोनों की तारीफ भी की है. इसके साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इस गाने में छत पर पतंग उड़ाने वाले आशिक आयुष अपनी पड़ोस वाली साई के प्यार में इतने डूबे हैं कि आज भी पतंग पर लिख कर उन्हें अपना मैसेज पहुंचा रहे हैं. गाने में कुछ टिकटोक स्टार भी नजर आएंगे.

इस गाने के बोल विशाल मिश्रा के साथ अक्षय त्रिपाठी ने लिखा हैं. इसका निर्देशन अरविंद खेरा ने किया है, जिसे देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा लॉन्च किया गया है. म्यूजिक वीडियो में आयुष शर्मा और सई मांजरेकर के मासूम प्यार को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है. म्यूजिक वीडियो के अभी और भी गाने सामने आने बाकी है. गाने में सई और आयुष की कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू सलमान खान की फिल्म ‘लवयात्री’ से किया था. इस बीच जल्द ही आयुष शर्मा पॉपुलर मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे, जिसमें वह एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वो सलमान खान के साथ ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में भी नजर आएंगे. वहीं, सई मांजरेकर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘दबंग 3’ से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा है. वह मशहूर अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें