विद्या बालन की ‘Jalsa’ का दमदार पोस्टर रिलीज, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

जलसा एक टॉप पत्रकार और उसके कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की एक बेहद आकर्षक और दिल छू लेनेवाली कहानी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 5:52 PM

अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने आज बहुप्रतीक्षित ड्रामा-थ्रिलर ‘जलसा’ के प्रीमियर की घोषणा कर दी है. सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी और श्रीकांत मोहन जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएंगे. सुरेश त्रिवेणी इससे पहले समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘तुम्हारी सुलु’ के लिए विद्या बालन के साथ काम कर चुके हैं और अब यह जोड़ी दूसरी फीचर के लिए एक साथ आ रही है. ‘जलसा’ का 18 मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर वैश्विक प्रीमियर होगा.

ऐसी होगी कहानी

जलसा एक टॉप पत्रकार और उसके कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की एक बेहद आकर्षक और दिल छू लेनेवाली कहानी है. दमदार परफॉरमेंस और एक उम्दा स्टोरीलाइन से लेस, जलसा आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह प्राइम वीडियो और विद्या बालन के बीच भी तीसरा सहयोग है.


मनीष मेंघानी ने कही ये बात

अमेजॉन प्राइम वीडियो के हेड कंटेंट लाइसेंसिंग मनीष मेंघानी ने कहा,“प्राइम वीडियो में कहानियों का चयन करते समय एक अलग कॉन्सेप्ट तलाश करना होता है. ऐसी कहानियां जो बारीक हैं और पारंपरिक कहानी कहने से परे हैं, उन्हें देश भर में दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. ड्रामा और रोमांच से भरपूर जलसा एक अलग कहानी पेश करता है, जिसे शानदार कलाकारों के परफॉरमेंस से बेहतर बनाया गया है. हम विद्या के एक और शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी के लिए खुश हैं, जिसे दर्शकों द्वारा निश्चित रूप से पसंद किया जाएगा.”

जीवन बदल देगी इसकी कहानी

अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, “जलसा कॉम्प्लेक्स ह्यूमन साइकी और इमोशनल ट्रिगर का एक विस्तृत वर्णन है जो एक ऐसी घटना के आधार पर प्रदर्शित होता है जिसने इतने सारे लोगों के जीवन को बदल दिया है. शानदार निर्देशन के अलावा, फिल्म का श्रेय विद्या बालन, शेफाली शाह और सभी सहायक कलाकारों को जाता है. हमें इसके लिए प्राइम वीडियो के साथ अपनी सफल साझेदारी का विस्तार करने और प्रभावशाली कहानी कहने के अपने वादे को पूरा करने में खुशी हो रही है. दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में जलसा के वैश्विक प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं.”

Also Read: ‘Indian Idol 12’ विनर पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल लंदन की सड़कों पर हाथ थामे आये नजर, वीडियो वायरल
जलसा का चलेगा जादू

टी-सीरीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा, “एयरलिफ्ट, शेरनी और छोरी जैसी फिल्मों के साथ पहले भी हमारा बेहद सफल सहयोग रहा है और मैं जलसा के साथ उसी जादू को फिर से दोहराने के लिए उत्सुक हूं. मैं अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर फिल्म के प्रीमियर के लिए उत्साहित हूं क्योंकि इस से फिल्म को सही मायने में वैश्विक दर्शक प्राप्त होंगे , जिस के वह सही मायने में हकदार है.”

Next Article

Exit mobile version