विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का 2 साल पहले हो चुका है ब्रेकअप

लगभग दो साल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का ब्रेकअप हुआ था. हालांकि कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका के साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ अपनी सगाई तोड़ने के कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 9:57 AM

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को लेकर खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. लोग उनकी केमिस्ट्री के बारे में बात कर रहे हैं और खबरें हैं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब खबरें है कि दोनों के रास्ते अलग हो गये हैं. दोनों एकदूसरे के अच्छे दोस्त हैं लेकिन रोमांस जैसी कोई बात नहीं है.

दो साल पहले हो चुका है ब्रेकअप

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका के साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ अपनी सगाई तोड़ने के कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. इस दौरान दोनों ने ‘गीता गोविंदम’ (2018), ‘डियर कॉमरेड’ (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और एकदूसरे को अच्छी तरह से समझा. लेकिन फिर इसके बाद विजय और रश्मिका के रास्ते अलग हो गए. बताया जा रहा है कि लगभग दो साल पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था. हालांकि कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है.

रश्मिका अब सिंगल हैं

ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका अब सिंगल हैं. रश्मिका और विजय वर्तमान में एक दूसरे के प्यार में नहीं हैं. हां वो बहुत अच्छे दोस्त बनने में कामयाब रहे हैं. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने आकर इस बारे में कुछ नहीं कहा है. ऐसे में कयास लगाये जाते रहे हैं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

रश्मिका ने तोड़ी थी सगाई

हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय ने यहां तक कह दिया था कि ‘रश्मिका इज ए डार्लिंग’. खैर, डार्लिंग जैसे शब्द आज की दुनिया में खासतौर पर ग्लैमर वर्ल्ड में नॉर्मल है. गौरतलब है कि, रक्षित और रश्मिका ‘किरिक पार्टी’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. साल 2017 में काफी धूमधाम से उन्होंने सगाई की थी. हालांकि साल 2018 में उन्होंने यह सगाई टूट गई.

Also Read: Dunki के सेट से लीक हुई शाहरुख खान और हिरानी की तस्वीर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय देवरकोंडा

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही अपनी आगामी फिल्म लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. विजय देवरकोंडा का कहना है कि ‘लाइगर’ में एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना उनके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है.

Next Article

Exit mobile version