17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Deverakonda की फैन ने अपनी पीठ पर बनवाया ‘लाइगर’ स्टार का टैटू, वायरल हुआ वीडियो

इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जहां दो लड़कियां अभिनेता से मिलती नजर आ रही हैं. उनमें से एक ने विजय देवरकोंडा चेहरे का टैटू अपने पीठ पर गुदवाया है.

विजय देवरकोंडा अपनी आनेवाली फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म का शनिवार को नया पोस्टर रिलीज होते ही वो पूरे देश में सनसनी बन गए हैं. अब उनके प्रशंसक आगामी फिल्म लाइगर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपनी फीमेल फैन से मिलते नजर आ रहे हैं.

विजय देवरकोंडा की फैन ने पीठ पर बनवाया टैटू

इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जहां दो लड़कियां अभिनेता से मिलती नजर आ रही हैं. उनमें से एक ने विजय देवरकोंडा चेहरे का टैटू अपने पीठ पर गुदवाया है. न केवल अभिनेता उनके मधुर हावभाव से अभिभूत थे, बल्कि लड़कियां भी अपने पसंदीदा सितारे से मिलकर बहुत खुश थीं. उन्होंने सोफे पर बैठकर अपने फेवरेट स्टार से बात की और फिर उनके साथ कुछ तसवीरें भी खिंचवाईं.


फैन क्लब ने शेयर किया है ये वीडियो

इस वीडियो को विजय देवरकोंडा के फैन क्लब ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सुपर फैन मोमेंट. कुछ प्रशंसक अपने प्यार को सबसे व्यक्तिगत तरीके से और सम्मान में व्यक्त करते हैं. डॉ चेरी आशा है कि आपके पास वीडी सर से सबसे अच्छा आश्चर्य था और आप इस पल को संजो कर रखना चाहेंगी.’ इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय देवरकोंडा

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही अपनी आगामी फिल्म लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. विजय देवरकोंडा का कहना है कि ‘लाइगर’ में एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना उनके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है.

Also Read: करीना कपूर ने जेह के साथ शेयर की बेहद खूबसूरत तसवीर, इंद्रधनुष के नीचे खड़े होकर दिये पोज
‘लाइगर’ में निभा रहे ये किरदार

‘लाइगर’ में विजय ने मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है जो एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) चैंपियनशिप में भाग लेता है. विजय (33) ने कहा कि ‘लाइगर’ में उन्होंने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. विजय ने टि्वटर पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “मेरे लिए यह किरदार निभाना मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। जल्द ही लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.” गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा को ‘लाइफ इज़ ब्यूटीफुल’, ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी रोमांटिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें