20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय देवरकोंडा के ‘लाइगर’ के पोस्टर ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, बनाया ये रिकॉर्ड

विजय देवरकोंडा के लाइगर के पोस्टर ने पहले ही नए रिकॉर्ड स्थापित करने शुरू कर दिए हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण रिलीज के बाद उसका ट्विटर पर 24 घंटे तक ट्रेंड होना है.

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की आगामी स्पोर्ट्स एक्शन पैन-इंडिया फिल्म लाइगर के नए पोस्टर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. जब से पोस्टर रिलीज हुआ है इसकी चर्चा जोरों पर है. इस पोस्टर में विजय काफी अलग दिख रहे हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब इस पोस्टर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

पोस्टर ने बनाया ये रिकॉर्ड

पोस्टर ने पहले ही नए रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण रिलीज के बाद उसका ट्विटर पर 24 घंटे तक ट्रेंड होना है. बहुत ही कम समय में पोस्टर ने इंटरनेट पर विशेष रूप से देश की फीमेल फैंस के बीच मशहूर हस्तियों से लेकर दर्शकों और प्रशंसकों तक इंटरनेट पर धूम मचा दी है. #DreamManVijay तक #HottestManAlive और #FavPosterBoy भी अपने नाम के साथ विजय के पोस्टर के लिए शनिवार को सुबह 10:30 बजे से रविवार को सुबह 11 बजे के बाद भारत के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हुए हैं.

इन सेलेब्स ने की पोस्टर की तारीफ

सामंथा प्रभु से लेकर जान्हवी कपूर, सारा अली खान, रश्मिका मंदाना, अनुष्का शेट्टी, पूजा हेगड़े और अनन्या पांडे तक, भारतीय सिनेमा के अलग अलग इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने इस पोस्टर की तरीफ की. इसने एक और रिकॉर्ड बनाया जब यह 1 मिलियन लाइक्स तक पहुंचने वाला सबसे तेज भारतीय फिल्म पोस्टर बन गया, जो पोस्टर ने केवल 4 घंटों में किया. अभिनेता 25 अगस्त 2022 से ‘लाइगर’ के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रहे हैं.

Also Read: ऋतिक रोशन ने प्रीति जिंटा और सोनाली संग शेयर की सेल्फी, तसवीर में सुजैन खान और अर्सलान भी दिखे
लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय देवरकोंडा

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही अपनी आगामी फिल्म लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. विजय देवरकोंडा का कहना है कि ‘लाइगर’ में एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना उनके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें