Vijay Sethupathi: साल 2024 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले विजय सेतुपति इन दिनों अपनी फिल्म विदुथलाई 2 को प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में जब उन्हें राम चरण की फिल्म RC 16 को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अफवाहों पर साफ जवाब दिया. विजय ने कहा, “कहानी अच्छी है, लेकिन किरदार मेरे लिए पर्याप्त नहीं है. मेरे पास समय नहीं है और मैं कई कहानियां सुन रहा हूं. कई बार कहानी अच्छी होती है, लेकिन किरदार में दम नहीं होता.”
RC 16 में किसने किया विजय सेतुपति को रिप्लेस?
विजय सेतुपति के इनकार के बाद, खबरें हैं कि उनका रोल अब कन्नड़ के मशहूर अभिनेता शिवा राजकुमार निभाएंगे. RC 16 में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं, जो इससे पहले उपपेना जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं.
राम चरण की RC 16 से क्या है उम्मीदें?
RC 16 की शूटिंग तेजी से जारी है और दर्शकों को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. वहीं, राम चरण जल्द ही शंकर की फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे, जो संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी.
विदुथलाई 2 के साथ विजय सेतुपति का धमाल
RC 16 को लेकर भले ही विजय सेतुपति ने अपना पक्ष साफ कर दिया हो, लेकिन उनके फैंस विदुथलाई 2 के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
विजय सेतुपति के RC 16 रिजेक्शन पर क्या सोचते हैं फैंस?
सेतुपति के किरदार को लेकर चॉइस दर्शाती है कि वो अपनी फिल्मों के चुनाव में कितने पक्के हैं.
RC 16 में शिवा राजकुमार का होना फिल्म में नई ऊर्जा लाएगा.
विजय सेतुपति का इंतजार अब किसी और तेलुगू बिग-बजट फिल्म में होगा.
Also Read: RC 16: राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू, इस दिग्गज स्टार की हुई फिल्म में एंट्री
Also Read: RC16: राम चरण की फिल्म में सलमान का बड़ा कैमियो?