17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Vijay: Sridevi के साथ काम कर चुके सुपरस्टार विजय चंद्रशेखर ने फैन से ही की है शादी, जन्मदिन से पहले एक्टर ने आगामी फिल्म का पोस्टर और टाइटल किया रिवील

Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph: विजय ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही अपने फैंस को एक सरप्राइड दिया है. विजय ने अपनी आगामी फिल्म का नाम और उसका पोस्टर रिवील कर दिया है. विजय के इस सरप्राइज के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Happy Birthday Vijay Chandrasekhar Joseph: विजय ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही अपने फैंस को एक सरप्राइड दिया है. विजय ने अपनी आगामी फिल्म का नाम और उसका पोस्टर रिवील कर दिया है. विजय के इस सरप्राइज के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. साउथ के ये सुपस्टार अपनी फिल्मो के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों भी रहते हैं. अभिनेता विजय ने अपनी एक फैन से शादी की है.

https://www.instagram.com/p/CK81QWQnqer/

ऐसे की करियर की शुरूआत

अभिनेता ने अपने पिता एसए चंद्रशेखर के 1992 के निर्देशन नालैया थेरपू में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी शुरुआत की। लेकिन उनकी पहली बॉक्स ऑफिस हिट रसिगन के रूप में आई, जो 1994 में स्क्रीन पर हिट हुई. 2003 तक, विजय ने थुल्लाधा मनमम थुल्लम, कुशी और प्रियमनवाले जैसी कई रोमांटिक फिल्मों में अभिनय किया.

https://www.instagram.com/p/CJ_YQGCHGca/

श्रीदेवी के साथ काम कर चुके हैं विजय

प्रिंयका और विजय की तमिल फिल्म Thamizhan थी. यह फिल्म साल 2002 में आई थी. इतना की नहीं विजय सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ भी काम कर चुके हैं.

2003 में अभिनेता के करियर ने एक और मोड़ लिया. विजय ने एक्शन फिल्म थिरुमलाई के साथ सफलता का स्वाद चखा और इसके बाद घिल्ली, थिरुपाची और पोक्किरी में एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. विजय को एक “एक्शन हीरो” के रूप में प्रसिद्धि मिली, और ऐसा लग रहा था कि स्टार को कोई रोक नहीं सकता क्योंकि उन्होंने इस विशाल शैली में डब किया था.

विजय ने फैन से ही की है शादी

फिल्मों में अलग अलग एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले विजय असल जिंदगी में उन्होंने अपनी ही एक फैन से शादी की है. दरअसल संगीता यूके में रहती थीं और विजय की बड़ी फैन थीं. संगीता ने शूटिंग के सेट पर आकर ही विजय को अपने बारे में बताया था. बाद में दोनों की दोस्ती शुरू हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. एक दिन विजय के पिता ने संगीता को अपने घर पर बुलाकर शादी का प्रस्ताव दे दिया. संगीता ने भी हामी भर दी और 25 अगस्त, 1999 को विजय ने संगीता से शादी कर ली.

https://www.instagram.com/p/CLQ2IDWHUEH/

विजय की आने वाली फिल्म बीस्ट का फर्स्ट लुक रिलीज

साउथ के सुपरस्टार विजय (Vijay) की फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. विजय आज अपना 47वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अपने 47वें जन्मदिन से पहले विजय ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. विजय ने अपनी आने वाली फिल्म बीस्ट (Beast) से फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

https://www.instagram.com/p/CQYfdkkBQ6s/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें