13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikas Sethi का इन 2 अनुपमा स्टार्स से था कनेक्शन, एक तो है दर्शकों की फेवरेट

टीवी एक्टर विकास सेठी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई. उन्होंने कई लोकप्रिय शो जैसे कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की' में काम किया था.

टीवी एक्टर विकास सेठी की मौत की खबर से फैंस और पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड में है. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ और वो सिर्फ 48 साल के थे. उनकी फैमिली में पत्नी और दो जुड़वां बेटे है. विकास की मौत से मानसी श्रीवास्तव, करिश्मा तन्ना, हितेन तेजवानी सहित कई स्टार्स उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में है. फैंस उनके रील्स और पोस्ट देखकर भावुक हो रहे हैं. वहीं, उनके चाहने वाले ये नहीं जानते होंगे कि विकास का अनुपमा सीरियल की रूपाली गांगुली से कनेक्शन था.

विकास सेठी और रूपाली गांगुली का क्या कनेक्शन था ?

विकास सेठी और रूपाली ने डांस रियलिटी शो जरा नचके दिखा में भाग लिया था. ये शो साल 2018 में आया था. शो के ग्रैंड फिनाले में दोनों ने सालसा डांस किया था. उनके डांस की तारीफ हर किसी ने किया था. बता दें कि शो को चंकी पांडे और मलाइका अरोड़ा ने जज किया था. जबकि करण सिंह ग्रोवर और श्वेता गुलाटी ने इसे होस्ट किया था.

विकास सेठी और रूपाली की तसवीर क्यों हो रही वायरल

विकास सेठी की मौत के बाद एक्टर और रूपाली की एक तसवीर वायरल हो रही, जो शो जरा नचके दिखा का है. फोटो में रुपाली गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही है. जबकि विकास काले रंग की शर्ट और पैंट आकर्षक लग रहे थे.

अनुपमा फेम जसवीर कौर ने विकास सेठी को लेकर क्या कहा

जसवीर कौर, अनुपमा में देविका का रोल प्ले करती है. उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में विकास की मौत को लेकर कहा, ”बहुत शॉकिंग था कि अब वो नहीं है. इंडस्ट्री से जुड़े हमारे सभी दोस्त इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. मैं उनकी वाइफ और छोटे बच्चों के प्रति संवेदना वयक्त करती हूं.” बता दें कि दोनों ने साथ में स्ट्रीट पाली हिल शो में काम किया था.

Also Read- Kasautii Zindagi Kay फेम इस एक्टर का हुआ निधन, मौत के बाद एक्टर का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें