रामगढ़ के विक्रांत की फिल्म SHEMALE का झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन, यहां हुई शूटिंग

रामगढ़ के विक्रांत की फिल्म SHEMALE का चयन झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हुई है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर इस फिल्म का निर्माण हुआ है.

By Samir Ranjan | October 28, 2022 4:43 PM
an image

Jharkhand News: फिल्म नगरी मुंबई ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी फिल्म कलाकारों का पदार्पण होता है और इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है. इस तथ्य को सही साबित किया है रामगढ़ के विक्रांत ने, जिन्होंने एक लघु फिल्म SHEMALE बनाकर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म को झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Jharkhand International Film Festival) के लिए चयन किया गया है.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर बनी है फिल्म

जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर बनाया गया है. इस फिल्म की कहानी एक गरीब रिक्शेवाले मोहन की है. जहां किसी के द्वारा नवजात बच्ची को फेंक दिया जाता है. इसके बाद मोहन इसे गोद लेकर पढ़ा-लिखा कर अपने पैरों में खड़ा होना देखना चाहता है. लेकिन, आठ साल की उम्र में इसकी बेटी सौम्या का दिल में सुराग हो जाता है. जहां इसके इलाज में डॉक्टर्स द्वारा तीन लाख रुपये का खर्च बताया जाता है. लेकिन, रिक्शा चलाते हुए वह इसका इलाज कराने में असमर्थ होता है. तब वह किन्नर बनकर पैसा जुटाता है और एक डॉक्टर की मदद से बेटी की जान बचाता है.

पत्नी की याद में बेटी को लिया गोद

विक्रांत ने बताया कि फिल्म में पत्नी की असमय मृत्यु के बाद वह जब नवजात को अपने रिक्शे पर देखा, तो अपनी पत्नी की याद आ गयी और उसे गोद ले लिया. उन्होंने फिल्म के थीम पर बताया कि वे एक दिन ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. इस बीच एक किन्नर यात्रियों से पैसे मांगती है. वह जैसे ही स्टेशन पर उतरती है, तो इस बीच एक बच्ची किन्नर से ही पैसे मांगने लगती है. किन्नर उस बच्ची को सभी पैसा दे देती है और कहती है पढ़ाई-लिखाई करो. किसी के आगे हाथ मत फैलाओ. इस दृश्य को देख विक्रांत ने यह फिल्म बनाने को ठानी.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ के दुलमी क्षेत्र में 20 हाथियों का झुंड पहुंचा, धान की खड़ी फसल को रौंदा

17 दिसंबर, 2022 को होगी स्क्रीनिंग

उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म को देखकर एक भी बेटी का जान बचती है और पढ़-लिख कर सफल होती है, तो मेरा यह फिल्म बनाना सार्थक साबित होगा. कहा कि 17 दिसंबर को झारखंड इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग 17 दिसंबर एवं अवार्ड वितरण 18 दिसंबर को किया जायेगा.

इन जगहों में हुई फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग पूरे रामगढ़ शहर में हुई है. जिसमें रामगढ़ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सुभाष चौक, गुरुकृपा नईसराय हॉस्पिटल, शनिचरा बाजार, चट्टी बाजार, एबीसी पब्लिक स्कूल एवं रामप्रसाद चंद्रभान स्कूल सहित कई जगहों में शूटिंग की गयी है.

इनका रहा योगदान

विक्रांत ने इस फिल्म में लेखक, निर्देशक एवं मुख्य किरदार रिक्शा चालक मोहन की भूमिका निभायी है. जबकि अन्य कलाकार सौम्या चंदन जायसवाल, रोहित हाजरा, अमरकांत कुमार राय, कैमरामैन और एडिटिंग संसार कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर विकास गुप्ता और गौतम सिंह, म्यूजिक चिंटू मिश्रा, ड्रेस और मेकअप दीक्षा, रघुनंदन शाह, लाइट सेंटी लाइट का योगदान रहा. इस फिल्म को karndhaar Entertainment यूट्यूब चैनल में देखा जा सकता है. इस फिल्म को 22 अक्तूबर को यूट्यूब में रिलीज किया गया है.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट, 3.36 से 6.50 लाख तक का मिला पैकेज

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़.

Exit mobile version