Viral Girl Monalisa: वायरल गर्ल मोनालिसा का क्या है रिलेशनशिप स्टेटस? जानें उन्हें कभी प्यार हुआ है या नहीं

Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब उन्हें एक फिल्म भी मिल चुकी है. अब उन्होंने बताया कि उन्हें कभी प्यार हुआ है या नहीं.

By Divya Keshri | February 3, 2025 10:02 AM

Viral Girl Monalisa:मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली मोनालिसा भोसले की चर्चा अभी सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. उनके रील्स वीडियोज ट्रेंड कर रहे हैं. 16 साल की मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से लाइमलाइट में आ गई. वह महाकुंभ 2025 के दौरान अचानक चर्चा में आ गई. अब तो उन्हें एक फिल्म का ऑफर भी मिल गया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है या नहीं.

वायरल गर्ल मोनालिसा को किसी से प्यार हुआ है?

सोशल मीडिया पर इस समय मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनसे एक रिपोर्टर पूछता है, मोनालिसा कभी प्यार हुआ है. इसपर वह कहती है, नहीं. उसके बाद रिपोर्टर पूछता है, किसी से नहीं हुआ है. वह कहती है, मम्मी-पापा से हुआ है. फिर उनसे रिपोर्टर पूछते है, माला लेने इतने लड़के आते है, उनमें से किसी से प्यार हुआ है. मोनालिसा कहती है, सबको मैं तो माला दिखाके भाई बना लेती हूं.

मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर

मोनालिसा को फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर का ऑफर मिला है. फिल्म का ऑफर मिलने के बाद मोनालिसा ने एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था, एक मामूली सी माला बेचने वाली लड़की को आप सभी ने जो इतना प्यार और सम्मान दिया. उसके लिए धन्यवाद. इस फिल्म के निर्माता सनोज मिश्रा है. बताया जा रहा है कि फिल्म में मोनालिसा मुख्य रोल निभाएंगी. सनोज मिश्रा ने बताया कि, हम वर्कशॉप के माध्यम से मोनालिसा को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे. इसके बाद अप्रैल में उनके साथ फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे. हालांकि मोनालिसा से पहले पूछा गया था कि क्या वह फिल्म में काम करेगीं. इसपर उन्होंने कहा था कि अगर उसके माता-पिता परमिसन देंगे तो वह जरूर करेगी.

यह भी पढ़ें- Viral Girl Monalisa: डेब्यू फिल्म से लखपति बनी महाकुंभ की मोनालिसा, फीस जान उड़ जाएंगे होश

Next Article

Exit mobile version