VIRAL VIDEO: कशिश कपूर ने बिग बॉस के गेम का किया पर्दाफाश, बताया क्यों नहीं रहेंगी वह टॉप 5 में
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते फैमिली वालों ने एंट्री की. कशिश को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां पहुंची थी. यहां एक्ट्रेस ने मेकर्स की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि वह यह सीजन नहीं जीतेगी.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. इस हफ्ते घर में सभी कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स पहुंचे. कशिश कपूर से मिलने उनकी मां आई थी. यहां एक्ट्रेस ने मेकर्स की पोल खोलते हुए बड़ा खुलासा किया. कशिश ने कहा, “हमें पता है हम टॉप 5 में नहीं होंगे, चाहे कितने भी योग्य हों. वो वाली कहावत है ना, यहां राजा का बेटा ही राजा बनता है. पूरी दुनिया ऐसी ही है. चाणक्य नीति एक बार ही चली थी चाणक्य के टाइम पर.” एक्ट्रेस का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि उनका गेम काफी अच्छा रहा है, लेकिन मेकर्स सिर्फ अपने फेवरेट को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”विनर बनने से कुछ नहीं होता है… काम भी बाहर मिलना चाहिए न.” कशिश की मां ने बिग बॉस 18 के घर में जोरदार एंट्री की. उन्होंने न केवल अपनी बेटी का मनोबल बढ़ाया, बल्कि अविनाश मिश्रा को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. घर में कशिश कपूर की जर्नी रोलरकोस्ट राइड की तरह रही है. पहले जहां दिग्विजय राठी संग उनका झगड़ा दिखाया गया. बाद में उनके गेम प्ले को काफी सराहा गया था.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शो के बीच में ही चुम दारंग को करणवीर मेहरा ने किया KISS, क्या टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम आया सामने?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने ईशा सिंह को उनके बॉयफ्रेंड का नाम लेकर चिढ़ाया, अविनाश हुए शॉक्ड, देखें VIDEO