Viral Video: महाकुंभ की वायरल ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया ने रणवीर इलाहाबादिया को लताड़ा, कहा- संस्कार नाम की जो चीज होती है…

Viral Video: महाकुंभ की चर्चित साध्वी हर्षा रिछारिया ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर नाराजगी जताई की. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है और कहा कि उन्होंने माता-पिता जैसे शब्द पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.

By Divya Keshri | February 11, 2025 2:00 PM

Viral Video: ‘बीयर बाइसेप्स’ रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में नजर आए थे. शो के दौराण रणवीर ने ऐसा बयान दिया, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा होने लगा. तीखी प्रतिक्रिया के बाद रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि ये कमेंट अनुचित नहीं था. इस बीच पॉपुलर सिंगर बी प्राक ने उनके शो में जाने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है. इसके अलावा रणवीर को कई स्टार्स ने भी लताड़ा. अब महाकुंभ की चर्चित साध्वी हर्षा रिछारिया ने एक वीडियो शेयर कर उनपर नाराजगी जताई. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा, रणवीर द्वारा दिया गया अभद्र बयान कहीं ना कहीं उनकी विकृत मानसिकता और उनकी परवरिश पर सवाल उठाता है. और अब ये सवाल आता है की हम अपना आदर्श किसको मान रहे हैं?क्या सामने वाला व्यक्ति उस मान सम्मान के लायक है भी? इन जैसे लोग और ऐसे शोज तुरंत बंद होने चाहिए. हर हर महादेव. वीडियो में हर्षा कहती है कि, उन्होंने शो में जाकर माता-पिता जैसे शब्द पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. परवरिश नाम की जो चीज होती है, संस्कार नाम की जो चीज होती है, उसकी उन्होंने धज्जियां उड़ा दी है. जब आप अपने बच्चों के बीच कोई बॉन्ड्री नहीं रखेंगे ना, तो यहीं हाल होगा. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Net Worth: यूट्यूब वीडियोज से रणवीर इलाहाबादिया ने कर ली करोड़ों की कमाई, कुल संपत्ति जान लगेगा झटका

Next Article

Exit mobile version