VIRAL VIDEO: ऐसी विदाई नहीं देखी होगी पहले कभी… पिता को देख फूट-फूटकर रोई दुल्हन, हर किसी की आंखें हुई नम

शादियों का मौसम है, ऐसे में हर जगह सिर्फ और सिर्फ शादी हो रही है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स अब तक का सबसे इमोशनल विदाई बता रहे हैं. इसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी.

By Ashish Lata | December 6, 2023 11:52 AM

जब किसी लड़की की शादी होती है, तो पूरे परिवार वाले काफी खुश होते हैं और कई महीने पहले से अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ी-बड़ी तैयारियां करते हैं. माता-पिता अपनी राजकुमारी की हर ख्वाइश पूरी करते हैं और जिसमें शादी का लंहगा से लेकर पार्टी की जगह तक. हालांकि जब उनकी बेटी की शादी हो जाती है और वह हमेशा के लिए अपना घर छोड़कर जाती है, तो हर किसी का कलेजा फट जाता है. शादी किसी की भी हो, विदाई में हर आंखें नम हो जाती है. वहीं जिसकी शादी होती है, उसे सबसे ज्यादा दुख होता है, क्योंकि जिस घर में वह बचपन से खेली है, अब वह उसका रहा नहीं. उसे किसी अंजान के साथ जाना होता है.

अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे अबतक का सबसे इमोशनल विदाई बता रहे हैं. इसमें हम देख सकते हैं कि शादी का माहौल है, जहां विदाई की रस्में चल रही है, इसी बीच दुल्हन काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. वह अपने पति से लिपटकर रोती है और हर कोई दोनों को अलग करने की कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन रोना बंद नहीं करती. ये देखकर सबकी आंखे नम हो जाती है. इस वीडियो पर जहां एक यूजर ने लिखा, ”अपने कलेजे के टूकड़े को दूर करना… वाकई काफी मुश्किल होता है, किसी नियति है भाई.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बेटी को विदा करना एक मां-बाप के लिए सबसे मुश्किल की घड़ी है, लड़की वाले काफी अच्छे होते हैं, उनका सम्मान करना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मैं इस वीडियो को देखकर रोने लगी… समझ नहीं आ रहा कि अपने पिता से कैसे अलग हो जाना है.”

Next Article

Exit mobile version