Viral: शादी के खबरों के बीच ‘पति’ के गाड़ी चलाने के अंदाज पर खफा सपना चौधरी, देखें Video

Sapna Chaudhary- सपना का नया हरियाणवी वीडियो सॉन्ग आया है, जो उनके फैंस के बीच धूम मचा रहा है.

By Divya Keshri | March 18, 2020 10:00 AM
an image

Sapna Chaudhary New Haryanvi Song: फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी हैं. उनके डांस के दीवाने लाखों है. ऐसे में उनकी शादी के जोर पकड़ती खबरों ने उनके कई चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. इन सबके बीच अब सपना का नया हरियाणवी वीडियो सॉन्ग आया है, जो उनके फैंस के बीच धूम मचा रहा है. सपना का यह गाना आते ही यूट्यूब के टॉप ट्रेडिंग(Youtube top trend) में आ गया है. फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है.

इस हरियाणवी गाने में सपना चौधरी अपने अपने पति के गाड़ी चलाने के अंदाज को लेकर शिकायत करती हैं. गाने के शुरू होते ही वह अपने पति से नाराज रहती हैं. वह अपने परिवार के लोगों स अपने पति के गाड़ी चलाने के अंदाज को लेकर कई तरह की शिकायत करती हैं.

सपना चौधरी के इस हरियाणवी गाने में वो अपने पति के गाड़ी चलाने के अंदाज को लेकर शिकायत करती हैं. गाने के शुरुआत से ही वो अपने पति से खफा रहती हैं. वो अपने परिवार के लोगों से अपने पति के गाड़ी चलाने के अंदाज को लेकर कई तरह की शिकायत करती हैं. इस गाने का नाम ‘बलम अल्टो’ है और इसे नव हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें सपना के साथ नवीन नीरु भी हैं.

इससे पहले सपना चौधरी अपनी शादी के खबरों को लेकर चर्चा में रही. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सपना हरियाणा के ही रहने वाली वीर साहू के साथ शादी करने जा रही हैं. सपना ने उनसे गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. हालांकि, अभी तक सपना चौधरी की शादी को लेकर सपना या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है.

बता दें कि वीर साहू हरियाणा में काफी फेमस है और उन्होंने कई गाने भी गाये है. वीर गायक होने के साथ-साथ अभिनेता भी हैं. उन्होंने बतौर सिंगर-एक्टर कई म्यूजिक वीडियो भी किये हैं. वीर साहू को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है. वहीं, सपना चौधरी ने इंटरव्यू में वीर साहू से मुलाकात की बात कही थी. इसके साथ ही वीर की उन्होंने दिल खोलकर तारीफ भी की थी.

Exit mobile version