Viral Video: महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली 16 साल की लड़की मोनालिसा को आज सब जानते हैं. अपनी खूबसूरत आंखों से मोनालिसा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रातों-रात वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. कुंभ में लोग उनके पास माला खरीदने से ज्यादा सेल्फी लेने के लिए पहुंचने लगे. ये इतना ज्यादा हो गया कि उनके पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर मोनालिसा की कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. लेटेस्ट वीडियो में वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही है.
मोनालिसा बनी दुल्हन
मोनालिसा के नाम पर इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज बन गए है. उनके कुछ वीडियोज सामने आए है, जिसे इंस्टाग्राम पर @ni8.out9 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है. वीडियो में साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में दिख रही है. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. पीच और पिंक कलर की साड़ी वह बला सी खूबसूरत लग रही है. उनका लुक देखने लायक है. उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी किया है. उनका एक और ब्राइडल लुक वाला वीडियो है, जिसमें वह मेकअप करवाती दिख रही है.
जानें वायरल वीडियो का सच
मोनालिसा का ब्राइडल लुक वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. कई यूजर्स ने वीडियो को सच मान लिया, लेकिन ये वीडियो फेक है. ये एक डीपफेक वीडियो है और पूरी तरह से नकली है. इसमें मोनालिसा का चेहरा इस्तेमाल किया गया है. इस @ni8.out9 इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनालिसा के कई वीडियोज शेयर किए गए है, जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में दिख रही है. सारे डीपफेक वीडियोज है. इन वीडियोज पर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स है.
यह भी पढ़ें- Viral Girl Monalisa: वायरल गर्ल मोनालिसा का क्या है रिलेशनशिप स्टेटस? जानें उन्हें कभी प्यार हुआ है या नहीं
यह भी पढ़ें- Viral Girl Monalisa: डेब्यू फिल्म से लखपति बनी महाकुंभ की मोनालिसा, फीस जान उड़ जाएंगे होश