लंदन में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंच डेट पर निकले Virat Kohli, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Virat-Anushka Lunch Date: विराट कोहली फिलहाल वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में हैं. कोहली और अनुष्का हाल ही में लंच डेट पर गए थे. अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

By Sanjeet Kumar | July 2, 2023 12:21 PM

Virat Kohli Anushka Sharma Lunch Date Photos: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी नहीं पहुंचे हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. कोहली और अनुष्का हाल ही में लंच डेट पर गए थे. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं.

लजीज जायकों का स्वाद लेते नजर आए विराट-अनुष्का

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो को शेयर की. इन तस्वीरों में अनुष्का ने लंदन के लजीज व्यंजनों की झलक दिखाई है. साथ ही उन्होंने अपने पति के साथ सेल्फी भी शेयर की है. सेल्फी में विराट कोहली नए लुक में नजर आ रहे हैं. उन्हें व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू शर्ट पहने देखा जा सकता है. अनुष्का और कोहली लंच डेट के लिए ‘द क्लोव क्लब’ में गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों अभी लंदन में हैं. विराट-अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

लंदन में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंच डेट पर निकले virat kohli, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 3
लंदन में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंच डेट पर निकले virat kohli, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 4
टेस्ट सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका

गौरतलब है कि भारतीय टीम 12 जुलाई से डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी डोमिनिका नहीं पहुंच पाए हैं. लेकिन वे जल्द ही यहां आकर अभ्यास शुरू करेंगे. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में शामिल किया है. ईशान किशन, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और श्रीकर भरत भी टीम में शामिल हैं. भारत टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगे.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Also Read: VIDEO: मिचेल स्टार्क के बेहतरीन कैच के बावजूद आउट नहीं हुए बेन डकेट, जानें वजह

Next Article

Exit mobile version