20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री-परेश रावल ने जताई नाराजगी, कहा- हमारे महान सेना पर सवाल…

विवेक अग्निहोत्री, परेश रावल, के के मेनन और रणवीर शौरी कुछ ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने 2020 गलवान वैली क्लैश पर ऋचा चड्ढा के अब डिलीट किए गए ट्वीट की आलोचना की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ‘गलवान सेज हाय’ वाले ट्वीट पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और परेश रावल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए विवेक ने लिखा, “बॉलीवुड वाले सबसे पहले सत्ता, दमन और सत्ता के खिलाफ खड़े होते हैं. वे बॉलीवुड के भ्रष्ट प्रतिष्ठान के सामने घुटने टेकने वाले भी पहले हैं, लेकिन हमारी महान सेना पर सवाल उठाने के लिए उनके पास गाल हैं.” इधर परेश रावल ने ट्वीट कर भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की. उन्होंने लिखा, ”भारतीय सशस्त्र बल, आप हैं तो हम हैं.”

विवेक अग्निहोत्री और परेश रावल के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रिया

उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा कि आप भी बॉलीवुड के लिए फिल्में बनाते हैं.’ विवेक ने जवाब दिया, “नहीं, मैं नहीं करता. मैं एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हूं. यही नहीं ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर बीते दिनों अनुपम खेर, अक्षय कुमार और के के मेनन सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी आलोचना की थी. अनुपम खेर ने ट्वीट किया था, ‘देश की बुराइयां करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना छोटे लोगों का काम है. सेना के सम्मान को दाव पर लगाना… इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.’


अक्षय कुमार ने किया था ट्वीट

अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर लिखा था, “यह देखकर दुख होता है. कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए, वो हैं तो आज हम हैं.” के के ने भी ट्वीट किया था, “हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने वर्दी में, अपने देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी! कम से कम हम यह कर सकते हैं कि हमारे दिलों में, के प्रति प्यार, सम्मान और कृतज्ञता देखें…ऐसी वीरता! जय हिंद! वंदे मातरम.”


Also Read: ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी, निर्माता अशोक पंडित ने दर्ज कराई शिकायत
ऋचा चड्ढा ने मांगी थी माफी

ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, सेना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए “हमेशा तैयार” है और “उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी”. ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद जमकर बवाल मचा और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई. जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफीनामा जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें