22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivek Oberoi Birthday: सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड में किया था डेब्यू, अब है फिल्मी चकाचौंध से दूर

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय आज अपना 48वन जन्मदिन मना रहे है, विवेक ने बॉलीवुड में हिट फिल्म कंपनी से डेब्यू किया था, फिर किन वजहों से है आज बड़े पर्दे से दूर देखिए बर्थडे स्पेशल में.

Vivek Oberoi Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विवेक ओबरॉय आज अपना जन्मदिन मना रहे है.विवेक ओबरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता सुरेश ओबरॉय एक पंजाबी हैं और मां तमिल हैं. विवेक  ने अपनी पढ़ाई मेयो कॉलेज, अजमेर से की.

सिनेमाई करियर की शुरुआत

विवेक ने 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और विवेक को इसके लिए दो फिल्मफेयर अवार्ड्स – बेस्ट डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का सम्मान मिला. इसके अलावा उन्हें कई अन्य अवार्ड्स भी मिले.

सुपरहिट फिल्में और बढ़ती फैन फॉलोइंग

कंपनी के बाद विवेक एक बार फिर से सुर्खियों में आए फिल्म साथिया के साथ, जो एक रोमांटिक ड्रामा थी. इस फिल्म ने उनकी एक्टिंग के टैलेंट को साबित किया और उनकी फैन फॉलोइंग में भारी इजाफा हुआ.

Vivek Oberoi Birthday
Vivek oberoi birthday

ऐश्वर्या संग कंट्रोवर्सी 

फिल्म  क्यों हो गया ना की शूटिंग के दौरान विवेक और ऐश्वर्या राइ के बीच करीबी बढ़ी और दोनों ने डेटिंग शुरू की. हालांकि, जहां विवेक  ने इस रिश्ते को खुलकर स्वीकारा, वहीं ऐश्वर्या ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा. इस दौरान विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया कि सलमान खान ने एक रात उन्हें 41 बार कॉल किया और धमकी दी.

ओमकारा और शूटआउट ऐट लोखंडवाला की सफलता

2006 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा में विवेक ने केसु फिरंगी की भूमिका निभाई, जो शेक्सपीयर की कहानी ऑथलो पर आधारित थी. 2007 में, विवेक ने फिल्म शूटआउट ऐट लोखंडवाला  में गैंगस्टर माया डोला का किरदार निभाया, जिससे उन्हें आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता मिली.

पर्सनल लाइफ और चुनौतिया

हालांकि, इसके बाद विवेक के करियर में गिरावट आई और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. 29 अक्टूबर 2010 को विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी की, जो कर्नाटक के मंत्री जीवनराज अल्वा की बेटी हैं. इस जोड़े को 6 फरवरी 2013 को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने विवान वीर ओबरॉय रखा. 

नए प्रोजेक्ट्स और भविष्य की उम्मीदें

2013 में विवेक ने दो बड़ी फिल्मों के साथ वापसी की. उन्होंने ग्रैंड मस्ती में अभिनय किया, जो 2004 की हिट कॉमेडी मस्ती का सीक्वल थी. साथ ही, उन्होंने क्रृष 3 में पहली बार विलन का रोल प्ले किया खलनायक किया. फिलहाल विवेक ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है. 

विवेक ओबरॉय को प्रभात खबर कि टीम की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और उनके भविष्य के लिए ढेर सारी सफलता की कामना

Also read:आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें