Vivian Dsena Net Worth: बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनरअप हैं करोड़ों के मालिक, विवियन की नेटवर्थ और अनसुने किस्से जानें

Vivian Dsena Net Worth: विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनरअप बन चुके हैं. एक्टर ने करणवीर मेहरा को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. आइये जानते हैं उनके नेटवर्थ के बारे में.

By Ashish Lata | January 20, 2025 1:14 AM

Vivian Dsena Net Worth: बिग बॉस 18 को उसका विनर मिल चुका है. करणवीर मेहरा जीते हैं. वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे और रजत दलाल सेकेंड रनरअप रहें. उन्हें सलमान खान ने चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख का कैश प्राइज दिया. एक्टर के जीत से उनके फैमिली और दोस्त काफी खुश हैं. आइये जानते हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ से लेकर नेटवर्थ के बारे में.

कौन हैं विवियन डीसेना?

विवियन डीसेना का जन्म 28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था. उन्होंने शो कसम से से अपने एक्टिंग की शुरुआत की और प्यार की ये एक कहानी, मधुबाला- एक इश्क एक जुनून, और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की जैसे शो में काम किया. विवियन ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और झलक दिखला जा 8 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है.

विवियन डीसेना की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं आप

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, विवियन डीसेना की कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये है. वह न केवल टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं, बल्कि बिग बॉस 18 के हाईऐस्ट पेड एक्टर्स भी थे. रिपोर्ट के अनुसार विवियन ने शो में पर वीक 5 लाख रुपये कमाए. वह कई विज्ञापन में भी काम करते थे.

विवियन के अनसुनें किस्से

विवियन की शादी साल 2013 में उनकी प्यार की ये एक कहानी की सह-कलाकार वाहबिज दोराबजी से हुई थी, लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया. 2021 में तलाक फाइनल हो गया. इसके बाद साल 2022 में उन्होंने मिस्र के पत्रकार नूरन एली से शादी की. उनकी एक बेटी है. विवियन ने 2019 में इस्लाम धर्म अपना लिया. विवियन डीसेना के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें हाई-एंड एसयूवी और स्लीक सेडान शामिल हैं. एक्टर के पास कई मोटसाइकिल भी है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने इस सीजन के विनर, विवियन डीसेना रहे फर्स्ट रनरअप

Next Article

Exit mobile version