19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivian Dsena: पहले मिस्त्र में रचाई गुपचुप शादी, अब बने पिता, क्यों विवियन डीसेना ने ये सब रखा सीक्रेट

विवियन डीसेना ने कहा, 'हां, मैं शादीशुदा हूं और मेरी चार महीने की बेटी भी है. इसमें कौन सी बड़ी बात है और यह किसी के लिए चिंता का विषय कैसे? मेरी शादी और मेरी बेटी का आना.

टेलीविजन अभिनेता विवियन डीसेना अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा से ही सतर्क रहे हैं. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्होंने एक पूर्व पत्रकार नौरान अली से गुपचुप शादी कर ली है और उन्हें एक बेटी भी है. अब विवियन ने आखिरकार इसकी पुष्टि कर दी है कि वह न केवल शादीशुदा है बल्कि एक गर्वित पिता भी है. विवियन ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर कई खुलासे किये हैं.

एक साल पहले की थी नौरान से शादी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विवियन डीसेना ने कहा, ‘हां, मैं शादीशुदा हूं और मेरी चार महीने की बेटी भी है. इसमें कौन सी बड़ी बात है और यह किसी के लिए चिंता का विषय कैसे? मेरी शादी और मेरी बेटी का आना, जब मुझे लगा कि यह सही समय है, तो मैंने करीब एक साल पहले मिस्र में एक प्राइवेट सेरेमनी में नौरान के साथ शादी कर ली.”

पिता बनना एक अद्भुत एहसास

अभिनेता ने आगे कहा, “पिता बनना एक सपने के सच होने जैसा है और सबसे अद्भुत एहसास है. हर बार जब मैं अपने बच्चे को अपनी बाहों में लेता हूं तो मैं दुनिया के शीर्ष पर महसूस करता हूं. मैं और क्या मांग सकता था? हमने अपनी बेटी का नाम रखा है लेन विवियन डीसेना.”

मैंने हमेशा इसे प्राइवेट रखा है

विवियन डीसेना ने अपने निजी जीवन को निजी रखने पर भी बात की. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा इसे प्राइवेट बनाए रखा है कि मैं अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को अलग रखना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरा परिवार लाइमलाइट में आए और यह कुछ ऐसा है जिससे नौरान भी नहीं गुजरना चाहती. मैं अपने परिवार के लिए बेहद सिक्योर लाइफ चाहता हूं.”

Also Read: KRK ने बताया ‘भोला’ के सामने ये 3 बड़ी परेशानियां, ट्वीट में लिखा- अजय देवगन का भरोसा टूटेगा…
विवियन डीसेना का सिने करियर

विवियन डीसेना ने कसम से में सहायक भूमिका निभाकर अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद वो रोमांटिक ड्रामा सीरीज प्यार की ये एक कहानी में नजर आये. इसके अलावा उन्हें सीरियल मधुबाला से भी खासा लोकप्रियता मिली जिसमें उन्होंने आरके का किरदार निभाया था. शो शक्ति में वो हरमन सिंह के किरदार में दिखे. विवियन डीसेना को आखिरी बार कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सिर्फ तुम में देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें