Vivian Dsena VIDEO: बिग बॉस 18 की जर्नी देख रो पड़े विवियन डीसेना, फैंस बोले- असली विनर तो…
Vivian Dsena VIDEO: बिग बॉस 18 के फिनाले में बस कुछ दिन बाकी है. ऐसे में बिग बॉस ने अब विवियन डीसेना को उनकी जर्नी दिखाई है. एक्टर काफी इमोशनल हो गए.
Vivian Dsena VIDEO: बिग बॉस 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 19 जनवरी को विजेता का खुलासा करेंगे. अब लेटेस्ट एपिसोड में टॉप 6 फाइनलिस्टों को उनकी जर्नी वीडियो दिखाई गई. अविनाश मिश्रा पहले कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने अपनी जर्नी देखी. अब मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया. जिसमें उनके लाडला की जर्नी को दिखाया गया. क्लिप में, विवियन घर में अपने उतार-चढ़ाव को फिर से याद करते हुए इमोशनल हो गए. जहां शुरुआत उनके घर से बाहर आने से होती है. फैंस उनका नाम चिल्लाते हैं. फिर बिग बॉस एक बेहतरीन शायरी से उन्हें खुश करते हैं. बाद में वीडियो प्ले होता है. जिसमें वह कहते हैं कि वह एक ऐसे इंसान है, जो अपने कॉन्ट्रैक्ट खुद बनाते हैं. बाद में उनकी पत्नी की एंट्री होती है. जिसे देखकर विवियन इमोशनल हो जाते हैं. विवियन कहते हैं, “मेरी इस यात्रा का एक भी पल, आप लोगों के बिना पूरा नहीं हुआ.” बिग बॉस विवियन की तारीफ करते हैं और कहते हैं, ‘असली लाडला तो आप जनता के हो और मैं खा मां खा बदनाम हूं.’ फैंस उनकी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”असली विनर तो आप ही हो.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप ही विनर बनोगे.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: AI ने बताया कौन बन सकता है इस सीजन का विनर, टॉप 5 फाइनलिस्ट से भी उठा पर्दा
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 VIDEO: विलेन से कैसे हीरो बने अविनाश मिश्रा, देखें उनकी बिग बॉस की जर्नी