तमिल टेलिविजन एक्ट्रेस वीजे चित्रा (VJ Chitra Kamaraj) का बीते दिनों ही निधन हुआ है. इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने अभिनेत्री वी जे चित्रा की कथित आत्महत्या के मामले में उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है. चित्रा 9 दिसंबर को एक होटल रूम में मृत पाई गई थीं. 28 साल की चित्रा ने फेमस टीवी सीरियल ‘पांडियन स्टोर्स’ (Pandian Stores) में काम किया था जिसके बाद वह काफी फेमस हो गई थीं. उन्होंने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी.
इस बात से चित्रा से नाराज था हेमंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमंत (Hemant) एक टीवी सीरियल में चित्रा (VJ Chitra) के इंटीमेट सीन देने से नाराज था. असिस्टेंट कमिश्नर सुदर्शन ने बताया कि चित्रा ने टीवी पर एक ऐसा सीन फिल्माया था, जिससे हेमंत खुश नहीं था. जिस दिन चित्रा की मौत हुई उस दिन भी हेमंत ने चित्रा के साथ गलत बर्ताव किया था. बता दें कि 2 महीने पहले ही चित्रा और हेमंतनाथ ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद जनवरी में उनका ट्रडिशनल तरीके से शादी और रिसेप्शन किए जाने का प्लान था.
बीते बुधवार को मिला था एक्ट्रेस का शव
तमिल सीरियल ‘पांडियन स्टोर्स’ (Pandian Stores) में मुल्लई का रोल प्ले करने वालीं चित्रा मंगलवार की शाम को भी शूटिंग कर रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रात को ढाई बजे वह शूटिंग से लौटी थीं और फिर एक घंटे के भीतर ही उन्होंने फंदे से लटककर जान दे दी.
कोरोना काल में गई कई सेलेब्रिटिज की जान
कोरोना के इस दौर में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने खई लोगों को खो दिया है. अप्रैल महीने में इरफान खान के बाद इसके ठीक एक दिन के बाद ऋषि कपूर ने अलविदा कह दिया था. इसके बाद म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद की भी लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट के कमरे में आत्महत्या कर ली.
Posted By: Shaurya Punj