14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown की वजह से हो गये हैं बोर, तो घर पर देखें ये Web Series

Coronavirus Lockdown- सरकार ने सबसे अपील की है कि सब अपने घरों में रहे और बाहर बिल्कुल ना निकलें. ऐसे में अगर आप घर बैठे बोर हो रहे है तो आपको बताते है कुछ वेब सीरीज जो काफी हिट रही है.

इन दिनों पूरे देश को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. सरकार ने सबसे अपील की है कि सब अपने घरों में रहे और बाहर बिल्कुल ना निकलें. ऐसे में अगर आप घर बैठे बोर हो रहे है तो आपको बताते है कुछ वेब सीरीज जो काफी हिट रही है.

द फैमिली मेन

28 सितम्बर 2019 को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द फैमिली मेन’ मजेदार एक्शन और ड्रामे का पैकेज है. 10 एपिसोड वाली इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने इंटेलीजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाई है. शो में दिखाया गया है कि किस तरह अपने परिवार से पहचान छिपा कर मनोज बाजपाई आतंकवादी को पकड़ते हैं. राजनिधीमोरू और कृष्णा डीके के निर्देशन वाली इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया है.

मिर्जापुर

इस शो में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी, श्रेया पिलगांवकर ने अहम किरदार निभाये है. शो की कहानी मिर्जापुर के इर्द गिर्द बुनी गई है जिसमें कानूनी की कमी के चलते शहरों में गुंडाराज चल रहा है. ‘मिर्जापुर’ में हथियार और ड्रग्स का व्यापार करने के बीच दो दमदार गुटों के बीच की दिलचस्प लड़ाई देखने मिलती है. 9 एपिसोड वाले मिर्जापुर के पहले सीजन को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया है. जल्द ही इसका दूसरा सीजन रिलीज किया जाएगा.

कोटा फैक्ट्री

राघव सुब्बु द्वारा निर्दशित इंडियन वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री को IMBb ने 10 में से 9.2 रेटिंग दी है. इस वेब सीरीज में 16 साल के लड़के वैभव की कहानी दिखायी गई है, जो कोटा में पढ़ाई करता है. इसे देखकर आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे.

सेक्रेड गेम्स

5 जुलाई 2018 को रिलीज हुई सेक्रेड गेम्स’ थ्रिलर वेब सीरीज है. इसे साल 2006 में आई विक्रम चंद्रा की किताब सेक्रेड गेम्स की कहानी पर आधारित है. इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला, काल्की कोचलिन और रणवीर शोरे जैसे कई बेहतरीन एक्टर हैं. सैफ अली ने इस शो में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो गैंगस्टर गणेश गायतोंडे के कॉल से परेशान हो जाते हैं. कॉल में गणेश उन्हें बताते हैं कि 25 दिन में मुंबई खत्म होने वाली है.

Flames

यह वेब सीरीज एक युवा रोमांस की कहानी है जो रासायनिक प्रतिक्रिया के रुप में सामने आती है. ये सीरीज काफी हिट रही है.

क्रिमिनल जस्टिस

5 अप्रैल 2019 को होटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज’ क्रिमिनल जस्टिस’ एक क्रिमिनल ड्रामा सीरीज है. इसमें विक्रांत मेस्सी ने एक कैब ड्राइवर की कहानी दिखाई गई है जो अचानक एक मर्डर केस में फंस जाते हैं. कई सारे सस्पेंस और ड्रामे के बाद पुलिस और वकील दिलचस्प तरीके से केस सुलझाते हैं. 10 एपिसोड वाले इस सीजन को टिगमांशू धूलिया ने डायरेक्ट किया है.

Made in Heaven

यह वेब सीरीज दिल्ली में दो शादी नियोजकों की कहानी है जो कई रहस्यों और झूठों का खुलासा करती है. इसे IMDb ने 10 में से 8.3 रेटिंग दी है.

TVF Tripling

तीन भाई-बहन के जीवन पर बनी यह वेब सीरीज काफी मजेदार और दिलचस्प है, क्योंकि जीवन में आयी हर दिक्कतों के बावजूद ये तीनों रोड़ ट्रिप प्लान करते हैं. इस दौरान सब अपनी-अपनी जिंदगी की मुश्किलों के बारे में बात करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें