Netflix पर देख डाली है सारी वेब सीरीज, तो हाईजैक पर बेस्ड नया शो हो रहा है रिलीज, नोट कर लें डेट

IC 814 The Kandahar Hijack Release Date: नेटफ्लिक्स पर अगर आपने धांसू वेब सीरीज सब देख डाली है और कुछ नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' रिलीज हो रही है. इसे जरूर एंजॉय कर सकते हैं. यहां जानिये रिलीज डेट.

By Ashish Lata | August 27, 2024 5:57 PM

IC 814 The Kandahar Hijack Release Date: हर दिन दर्शक ऑफिस से आने के बाद या फिर घर का काम करने के बाद रिलैक्स करने के लिए ओटीटी प्लेफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज को एंजॉय करते हैं. अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है और उसमें मौजूद धांसू वेब सीरीज देख डाली है, तो वीकेंड में विजय वर्मा की नई सीरीज रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस वेब सीरीज का नाम ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ है.

किस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी आईसी 814 द कंधार हाईजैक

अपकमिंग नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तबसे फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह भारत के सबसे लंबे हाईजैक की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो 1999 में घटी थी और इसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. अनुभव सिन्हा की ओर से निर्देशित और निर्मित, ‘आईसी 814 द कंधार अटैक’ में नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त 2024 को दोपहर 12:30 बजे रिलीज होगी.

आईसी 814 द कंधार हाईजैक में कौन-कौन से स्टारकास्ट हैं मौजूद

सीरीज में विजय वर्मा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, अमृता पुरी, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अनुपम त्रिपाठी, कंवलजीत सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सुशांत सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, राजीव ठाकुर और यशपाल शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

अनुभव सिन्हा को कैसे आईसी 814: द कंधार हाईजैक बनाने का आया आइडिया

वेब सीरीज को लेकर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, “27 साल बाद जब मैंने ‘सी हॉक्स’ सीरीज बनाई, नेटफ्लिक्स और मैचबॉक्स शॉट्स ने मुझे आईसी 814: द कंधार हाईजैक की कहानी बताने का प्रस्ताव दिया, जिसे मैं मना नहीं कर सका. मैं यह सोचने में डूब गया कि अधिकांश जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है. डॉक्यूमेंट्री और व्लॉग बनाए गए हैं.

क्या है आईसी 814 द कंधार हाईजैक की कहानी

आईसी 814 द कंधार हाईजैक‘ सच्ची घटना पर आधारित है जो 24 दिसंबर, 1999 को काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय घटी थी और कई बार रुकने के बाद इसे अफगानिस्तान के कंधार की ओर मोड़ दिया गया था. इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 को 5 नकाबपोश लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे अफगानिस्तान के कंधार में उतरने के लिए मजबूर किया, जो तालिबान के नियंत्रण में था.

Also Read- Netflix: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का रोलर कोस्टर लेकर आ गई हैं ये वेब सीरीज

Also Read- Call Me Bae Trailer अनन्या पांडे की नई वेब सीरीज के ट्रेलर में बड़ा ट्विस्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी के कनेक्शन ने बढ़ाई दिलचस्पी

Next Article

Exit mobile version