18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mauka Ya Dhokha: समीक्षा भटनागर के लिए मददगार साबित हुआ वेब सीरीज, इस डर पर पाया काबू

टीवी की मशूहर एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर जल्द ही सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज 'मौका या धोखा' में नजर आने वाली हैं. सीरीज को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान मैंने अपने पानी वाले डर पर काबू पाया.

फिल्म ‘पोस्टर बॉयस’ ‘कैलेंडर गर्ल’ और टीवी शो ‘बाल वीर’ ‘उतरन’ ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई सारे टीवी शो में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री समीक्षा भटनागर अपने नए अवतार से दर्शको का दिल जितने के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां ‘हंगामा’ पर 22 जून को रिलीज होने वाली सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज ‘मौका या धोखा’ में समीक्षा का एक अलग अवतार दिखाई देंगी.

‘मौका या धोखा’ में दिखेंगी समीक्षा

इस सीरीज में समीक्षा भटनागर, हिमांशु मल्होत्रा, और आभास मेहता की भूमिका सस्पेंस की हर हदों को पार कर जाएगा और अंत तक दर्शको को बांधे रखेगा. इन तीनों मल्टीटैलेंटेड सितारों ने “मौका या धोखा” के निर्माण के दौरान अनगिनत चुटकुले, शरारतें और प्रफुल्लित करने वाले पल शेयर किए हैं. ऑनसेट सभी कलाकारों ने कई सारे ऐसे काम किये, जिसे करके उनको अपने आप पर गर्व महसूस हुआ. यहा तक की अपने अंदर के दर को भी ख़त्म किया. उनका तालमेल इतना प्रभावशाली है कि फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सीरियल को लेकर क्या बोली समीक्षा भटनागर

इस सस्पेंस थ्रिलर पर समीक्षा भटनागर का कहना है कि “एक कलाकार के जीवन में बहुत कम ही ऐसा किरदार मिलता है, जिससे आप डरे और उत्साहित होते हो. मुझे पानी से बहुत डर लगता है, जिसे अब मैंने दूर कर लिया है. यह डरावना था और मैं उस पल को नहीं भूल सकती, जब मुझे पानी से भरे टब में गिरा दिया गया था. मेरे हाथ और पैर बंधे हुए थे. सही शॉट पाने के लिए शॉट को कई बार दोहराया जाना था और मुझे एक ब्रेकपॉइंट पर ले जाया गया. हिमांशु, आभास, और मैंने सेट पर और बाहर दोनों तरह से एक ऐसा बॉन्ड बनाया है, जो वास्तव में कमाल का है. गोवा में शूटिंग करना सोने पर सुहागा था. मैं उत्साहित हूं, यह जानने के लिए कि दर्शकों को हमारा शो बेहद पसंद आएगा.”

Also Read: Adipurush Box Office Collection Day 1: प्रभास की फिल्म पहले ही दिन तोड़ेगी रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें