Mirzapur से लेकर Scam 1992 तक, वीकेंड में इन वेब सीरीज को देखना बिल्कुल भी न करें मिस, ट्विस्ट देख घूम जाएगा सिर

Web Series: वीकेंड पर अगर कहीं बाहर जाने का नहीं है प्लान, तो आज हम आपके लिए कुछ धांसू वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग मिली है. लिस्ट में मिर्जापुर से लेकर पंचायत तक शामिल है.

By Ashish Lata | April 16, 2024 10:14 AM

Web Series: वीकेंड आ गया है, ऐसे में इस छुट्टी पर घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय करें, कुछ बेहतरीन वेब सीरीज. इसके ट्विस्ट और टर्न आपको खूब एंटरटेन करेंगे. लिस्ट में मिर्जापुर से लेकर स्कैम 1992 और मिर्जापुर शामिल है.

Sacred games

सेक्रेड गेम्स
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक सेक्रेड गेम्स को आइएमडीबी पर जबरदस्त रेटिंग मिली है. इस सीरीज के ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Mirzapur

मिर्जापुर
पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, अली फज़ल, विक्रांत मैसी, विजय वर्मा, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. सीरीज अखंडानंद त्रिपाठी पर केंद्रित है, जिसे कालीन भैया के नाम से भी जाना जाता है, जो मिर्जापुर में अवैध संचालन चलाने वाला एक आपराधिक मास्टरमाइंड है.

Scam 1992

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
हंसल मेहता की पॉपुलर वेब सीरीज, स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, को आईएमडीबी पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है. यह सीरीज एक स्टॉकब्रोकर की लाइफ को दिखाती है. आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Aspirants

एस्पिरेंट्स
नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा स्टारर वेब सीरीज एस्पिरेंट्स तीन यूपीएससी उम्मीदवारों पर आधारित है, जो दिल्ली के राजिंदर नगर में पढ़ाई करते समय दोस्त बन जाते हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Kota factory

कोटा फैक्ट्री
राघव सुब्बू की ओर से निर्देशित कोटा फैक्ट्री, 16 वर्षीय वैभव (मयूर मोरे) के जीवन पर आधारित है जो इटारसी से कोटा आता है और यहां आईआईटी की तैयारी करता है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read- Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, OTT पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

Panchayat

पंचायत
पंचायत एक दिल छू लेने वाली वेब सीरीज है, जो फुलेरा गांव में सामने आता है, जहां शहर का एक युवक पंचायत कार्यालय में काम करना शुरू करता है. इस पॉपुलर वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

Pataal lok

पाताल लोक
यदि आप मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी रहस्यमय वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आपको लिए पाताल लोक एकदम परफेक्ट है. यह शो एक पुलिस अधिकारी की जर्नी को बताती है, एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते समय खुद को संदिग्ध अंडरवर्ल्ड में गहराई से उतरता हुआ पाता है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- OTT Releases This Weekend: ओटीटी पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का डोज होगा दोगुना, वीकेंड में देखें ये फिल्में-सीरीज, चेक करें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version