2025 Releases Web Series: होली की छुट्टियों में इन न्यू रिलीज वेब सीरीज को जरूर करें एंजॉय, स्क्रीन से बांधे रखेगा सस्पेंस

2025 Releases Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और अपने दमदार कंटेंट की वजह से चर्चा में रहीं. अगर आप भी बेहतरीन वेब सीरीज की तलाश में हैं, तो इन 7 सुपरहिट शो जरूर देखें.

By Ashish Lata | March 15, 2025 8:28 AM
an image

2025 Releases Web Series: पुराने वेब सीरीज देखकर अगर आप बोर हो गए हैं और कुछ मजेदार और धांसू एंटरटेनिंग सीरीज की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसकी बेहतरीन कहानियां आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी, तो होली के वीकेंड में इसे देखना बिल्कुल भी मिस न करें. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ब्लैक वारंट

यह वेब सीरीज तिहाड़ जेल के एक नए अफसर की कहानी है, जो जेल के अंदर हो रहे अपराध और भ्रष्टाचार का सच सामने लाने की कोशिश करता है. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह सीरीज सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है, जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेगी. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

आगरा अफेयर

यह वेब सीरीज आगरा की खूबसूरत गलियों में बसे एक कुक और टूर गाइड की कहानी दिखाती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सीरीज प्यार, जुनून और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को खूबसूरती से पेश करती है और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. आप इसे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

क्राइम बीट

यह वेब सीरीज पत्रकारिता और क्राइम रिपोर्टिंग की दुनिया पर आधारित है, जहां एक खोजी पत्रकार सच्चाई को सामने लाने के लिए खतरों का सामना करता है. सस्पेंस और रहस्यों से भरी यह कहानी हर मोड़ पर रोमांच बनाए रखती है और दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती है. इसे जी5 पर एंजॉय करें.

प्यार टेस्टिंग

यह वेब सीरीज एक कपल की मजेदार कहानी दिखाती है, जो शादी से पहले अपनी केमिस्ट्री को टेस्ट करने के लिए दो महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं. हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशनल पलों से भरी यह सीरीज जी5 पर मौजूद है.

पावर ऑफ पांच

यह वेब सीरीज पांच लोगों की सुपरपावर से जुड़ी एक अनोखी कहानी दिखाती है, जिसने भारत में सुपरहीरो कंटेंट की एक नई लहर पैदा की है. एक्शन और एडवेंचर से भरपूर इस शो को खासतौर पर युवाओं ने खूब पसंद किया. इसे डिज्नी +हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

पाताल लोक सीजन 2

पाताल लोक का दूसरा सीजन एक बार फिर दर्शकों को अपराध और सस्पेंस की गहराइयों में ले जाने के लिए तैयार है. इस सीजन में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) और उनके सहयोगी इम्रान अंसारी (इश्वाक सिंह) नई चुनौतियों और रहस्यमय अपराधों का सामना करते नजर आ रहे हैं. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Exit mobile version