21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

aamir ali ने कहा टीवी से ब्रेक लिया है, टीवी कभी नहीं करूंगा ऐसा नहीं है

अभिनेता आमिर अली वेब सीरीज लुटेरे में नजर आ रहे है.वह बताते हैं कि टीवी एक्टर्स को सभी एक इमेज में बांध देते हैं लेकिन हंसल मेहता जैसे चुनिंदा मेकर्स ही उसे तोड़ने का रिस्क लेते हैं.

aamir ali टेलीविज़न का पॉपुलर चेहरा रह चुके हैं.आमिर अली इनदिनों ओटीटी पर अभिनेता के तौर पर अपनी नयी पहचान बनाने में जुटे हैं.डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज लुटेरे के लिए वह सुर्ख़ियों में हैं. वे स्वीकार करते हैं कि ओटीटी में उनके मन मुताबिक़ काम मिलना आसान नहीं है ,लेकिन वह इसे संघर्ष नहीं बल्कि प्रोसेस करार देते हैं .जिससे गुजरना हर अभिनेता के लिए जरूरी है खासकर अगर वह लम्बे समय तक टेलीविज़न का हिस्सा रहा है .उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

पर्दे पर आमिर अली नहीं दिखना था 

टेलीविज़न में उसी तरह का काम करते हुए मैंने ओटीटी पर वेब सीरीज ब्रेकिंग बैड देखी थी.उसको देखने के बाद लगा कि ऐसा कुछ करना है.मुझे जब यह सीरीज लुटेरे ऑफर हुई तो लगा तो मुझे लगा कि मुझे यही करना था और मुझे मिल गया . इसके लिए मैं हमेशा हंसल सर और उनके बेटे का शुक्रगुज़ार रहूँगा.अपने किरदार में जाने के लिए मैंने एक्सरसाइज करना बंद कर दिया था ताकि मैं पर्दे पर आमिर अली नहीं बल्कि नॉर्मल अंडर कवर एजेंट दिख  पाऊं. सीरीज में अंडर कवर की चित परिचित इमेज से बिलकुल अलग ढंग से मुझे पेश किया गया है . मैंने उसके क़रीब पहुंचने के लिए काफ़ी मेहनत की है .

कार चेसिंग स्टंट बहुत रिस्की था 

इस सीरीज के क्लाइमेक्स  में कार में एक चेस सीक्वेंस वाला जो सीन है.वो मुझे अचानक से सीन करने से ठीक पहले कहा गया कि आप ये स्टंट खुद से कर लो.पतली – पतली गलियों में 70 किलोमीटर की स्पीड से भागना है.कैमरा आपका पीछा करेगा.आपका फेश बार – बार दिखेगा.यह बात बहुत अपील कर गयी कि एक्शन सीन में मेरा चेहरा दिखेगा.इसके साथ हुई मैं  कार चलाने का शौक़ीन हूं इसलिए वो सीक्वेंस करने को राजी हो गया. मैंने जब पाँच दिनों में वो सीन पूरा कर लिया तो मुझे बाद में मालूम पड़ा कि स्टंट मैन ने येन मौके पर शूट पर आने से मन कर दिया था , क्योंकि हमारी शूटिंग जहां पर हो रही थी ,वह जगह गोरे लोगों के लिए रिस्की थी इसलिए हमारे  स्टंट डायरेक्टर ने मना कर दिया था .(हंसते हुए)कुलमिलाकर मुझे उल्लू बनाकर वह स्टंट करवाया गया था .

हंसल सर में हिम्मत है 

अक्सर लोग कहते हैं कि टीवी के एक्टर्स अच्छी एक्टिंग नहीं करते हैं .मैं इस बात को मानता हूं,हमारी एक्टिंग नेचुरल कम मैकेनिकल ज्यादा होती है ,लेकिन लोगों को यह बात समझनी होगी कि आमतौर फ़िल्मों में दो से  तीन सीन होते हैं लेकिन टीवी में हमें आठ सीन रोज़ करने पड़ते हैं.सीन फैक्स होकर तुरंत आता था और हमें तुरंत शूट करना होता था . ऐसे में कुछ अलग करने का समय नहीं होता था . बस सीन के मुताबिक़ परफॉर्म करना होता था. लोग टीवी वालों को जज आसानी से कर लेते हैं ,लेकिन उन्हें कुछ अलग करवाने की हिम्मत नहीं होती है .यह हिम्मत मैंने हंसल सर में देखी है . मुझे याद है उन्होंने फ़राज़ फ़िल्म में मुझे पिता की भूमिका ऑफर की थी ,थोड़े समय के लिए मैं अवाक रह गया था . उन्होंने कहा कि तुम्हें यह करना चाहिए क्योंकि मैं चाहता हूँ कि लोगों को यह बताना होगा कि तुम एक्टिंग को देखें और किसी बात पर ध्यान नहीं दें .वो रिस्क लेने से डरते नहीं हैं और दूसरों को भी इसे लेने को कहते हैं .

टीवी शो टाइप वेब सीरीज का लीड नहीं बनना
ट्रायल और लुटेरे जैसी वे सीरीज का मैं हिस्सा रहा हूं.दोनों इस से काफ़ी बड़े मेकर्स जुड़े हुए हैं .काफ़ी कुछ सीखने को मिला. इन दोनों सीरीज में मैंने स्क्रीन स्पेस पर ध्यान नहीं दिया बल्कि मेरा फोकस था कि मैं कुछ अलग करूं ,जो मैंने आज तक नहीं किया है .कई लोग मुझसे बोलते हैं कि मैं टीवी में लीड था . यहां कैरेक्टर आर्टिस्ट की भूमिका को निभा रहा हूं ,लेकिन मैं इसमें खुश हूं. मैं बताना चाहूंगा कि ओटीटी पर मुझे कई शो में लीड एक्टर का रोल ऑफर हुआ है ,लेकिन वे टीवी शो की तरह ही हैं ,तो सिर्फ़ माध्यम नहीं बल्कि एक्टिंग में मैं कुछ अलग करना चाहता हूं. यही वजह है कि मैं ट्रायल और लुटेरे जैसे शो से जुड़ रहा हूं क्योंकि भले सीन कम है ,लेकिन अभिनय में मुझे कुछ अलग करने को मिल रहा है .आगे भी मैं ऐसा ही कुछ करना चाहूंगा.

मैं हमेशा टीवी का आभारी रहूंगा

मुझे जो भी सफलता मिली है.वह टीवी की वजह से ही मिली है.आज  भी आम लोगों में मेरी पहचान मेरे टीवी पर निभाए किरदारों की वजह से है.टीवी की वजह से मुझे रिजेक्शन भी काफी मिला है कि आपका चेहरा टीवी की वजह से ओवर एक्सपोज्ड है इसलिए हम आपको अपने शो में कास्ट नहीं कर सकते हैं,लेकिन टीवी के लिए मेरे मन में सम्मान कभी कम नहीं हुआ.लोगों का जबरदस्त प्यार मिलने के साथ – साथ टीवी ने मुझे आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाया है.जिस वजह से मैंने टीवी से ब्रेक लिया और अच्छे काम के लिए इन्तजार किया.अगर मेरे पास पैसों की दिक्कत होती,तो शायद हर स्ट्रगलर की तरह मैं भी कोई भी रोल कर लेता था , लेकिन नहीं मैं इन्तजार करता हूं .जब तक मुझे कोई अच्छा या अलग किरदार नहीं मिलता है. टीवी ने मुझे वो सिक्योरिटी दी है. मैं ये भी बताना चाहूंगा कि मैंने टीवी से ब्रेक लिया है. मैं टीवी कभी नहीं करूंगा ऐसा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें