15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aashram 3 Teaser: स्क्रीन पर नए गुल खिलाएंगे बाबा निराला, खूब रोमांच और सस्पेंस के साथ आया ‘आश्रम 3’ का टीजर

Aashram 3 Teaser: बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम सीजन 3' पार्ट 2 का टीजर आज अमेजन MX प्लेयर पर रिलीज हो गया है, जिसमें अब पहले से भी ज्यादा रोमांच, ड्रामा, और षड्यंत्र देखने को मिल रहा है.

Aashram 3 New Teaser: बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड और पसंदीदा ओटीटी सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3’ एक बार फिर खूब सारे रोमांच और सस्पेंस के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. ‘सीजन 3’ का दूसरा पार्ट बहुत जल्द अमेजन MX प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है. अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज का जबरदस्त टीजर भी जारी कर दिया, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. ऐसे में आइए इसके टीजर पर एक नजर डालते हैं.

यहां देखें ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3’ पार्ट 2 का टीजर-

‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3’ के पार्ट 2 का टीजर

अमेजन MX प्लेयर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टग्राम हैंडल पर ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3’ के पार्ट 2 सीरीज का टीजर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ‘एक नया आरंभ होने जा रहा है.’ इसका मतलब है कि एक बार फिर सीरीज में बाबा निराला (बॉबी देओल) की सत्ता की वापसी, भक्तों की अटूट श्रद्धा और खूब सारे अंदरूनी षड्यंत्र देख सकेंगे. यह सीरीज अब पहले से भी ज्यादा धोखा, बदला और मोक्ष के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं.

आश्रम सीजन 3 की स्टार कास्ट

बॉबी देओल की ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3’ के पार्ट 2 का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश झा ने किया है. वहीं, इस रोमांचक क्राइम ड्रामा में शानदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी, जिसमें बॉबी देओल के अलावा, आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे.

अपने किरदार और नए सीजन पर क्या बोले बाबा निराला?

बॉबी देओल ने अपने किरदार और शो की लोकप्रियता पर बात करते हुए कहा, ‘बाबा निराला का सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है. इस फ्रेंचाइज को जो प्यार और दीवानगी मिली है, वो दिल छू लेने वाली है. इस किरदार की गहराई, फैंस की दीवानगी और इस कहानी की ताकत इसे एक अनोखा अनुभव बनाती है.’ उन्होंने आगे नए सीजन पर बात करते हुए कहा, ‘इस बार दांव और भी ऊंचे हैं, ड्रामा पहले से ज्यादा दमदार है और राज़ और भी खौफनाक! मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक बाबा निराला की दुनिया के अगले अध्याय को देखें, क्योंकि यह बार पहले से कहीं ज्यादा गहरा और चौंकाने वाला होने वाला है.’

यह भी पढ़े: Chiranjeevi: पोते की इच्छा में यह क्या बोल गए मेगा स्टार चिरंजीवी? कहा- डर लगता है कि कहीं दोबारा लड़की…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें