Heeramandi 2 को लेकर अध्ययन सुमन ने खोले राज, कहा- हमारे लिए इससे बड़ी कोई बात…
हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और तब से ही ये सुर्खियों में बनी हुई है. सीरीज के लिए फैंस की दीवानगी कम नहीं हो रहा. हीरामंडी सीजन 2 को लेकर अध्ययन सुमन ने बात की.
पीरियड ड्रामा वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान और इंद्रेश मलिक, ताहा शाह बदुशा जैसे स्टार्स ने काम किया है. संजय लीला भंसाली की इस सीरीज की तारीफ हर कोई कर रहा है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल आ रहे हैं क्या हीरामंडी 2 बनेगा. इसपर अध्ययन ने जवाब दिया है.
क्या बनेगी हीरामंडी सीजन 2
हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और तब से ही ये सुर्खियों में बनी हुई है. न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए जब उनसे हीरामंडी के दूसरे सीजन को लेकर पूछ गया तै, उन्होंने कहा, “हीरामंडी 2 कुछ ऐसा है जिसके बारे में सर ने बात की है और उन्होंने अनऑफिशियल रूप से कहा है कि मैं इन एक्टर्स के साथ फिर से काम करना चाहता हूं, सीजन 2 बनेगा. हमारे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती और इस बार बहुत अधिक नवाब होंगे इसलिए यह रोमांचक है.”
Also Read- Heeramandi: शोबिज के ये 7 फीके सितारे हीरामंडी में दोबारा चमके, याद कीजिए आखिरी बार कब देखा था इनको
संजय लीला भंसाली ने कही ये बात
वहीं, संजय लीला भंसाली ने हाल ही में IMDb द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा था कि वो हीरामंडी नहीं बना पाएंगे. उन्होंने कहा, “हमने ये बनाया है और मैंने इसे बनाने में काफी एंजॉय किया है. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि हमने इसे बनाया. यह एक बहुत ही कठिन प्रोजेक्ट था. साथ ही भंसाली ने कहा कि, हीरामंडी को कई दोबारा नहीं बना पाएगा ना ही मैं दोबारा बना पाऊंगा क्योंकि ऐसा एक बार होता है.” वहीं, हीरामंडी: द डायमंड बाजार के लिए फैंस की दीवानगी और प्यार कम नहीं हो रहा है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो ने अब तक के सबसे बड़े शो के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरे वीक में भी ये अपनी जगह बनाए रखे हुआ है. शो दुनिया भर में दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है.
Also Read- Heeramandi: शोबिज के ये 7 फीके सितारे हीरामंडी में दोबारा चमके, याद कीजिए आखिरी बार कब देखा था इनको