Ali Fazal Movies And Web Series: मिर्जापुर के गुड्डू पंडित एक बार फिर भौकाल मचाने सीजन 3 को लेकर 5 जुलाई 2024 को एंट्री लेने वाले हैं. ऐसे में जैसे-जैसे समय करीब आ रहा है, दर्शकों की बेसब्री भी उतनी ही बढ़ती जा रही है. अब दर्शकों की बेसब्री को कम करने का तो हमारे पास कोई इंतजाम नहीं है, लेकिन आपकी बोरियत को दूर करने के लिए हमने पूरा बंदोबस्त कर लिया है. आज हम आपको आपके गुड्डू पंडित यानी अली फजल की फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप मिर्जापुर 3 के दस्तक देने से पहले, देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
फुकरे
मृगदीप सिंह लांबा की निर्देशित फिल्म फुकरे एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें पुलकित सम्राट, अली फजल, रिचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब तक इस फिल्म के 3 सीक्वल्स आ चुके हैं, जिनकी कहानी एक से बढ़कर एक है. फुकरे को देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर जा सकते हैं और अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इस फिल्म को यूट्यूब पर एंजॉय कर सकते हैं.
हैप्पी भाग जायेगी
मुदस्सर अजीज की निर्देशित रॉम-कॉम फिल्म हैप्पी भाग जायेगी साल 2016 में थिएटर्स में आई थी. इस फिल्म के मुख्य किरदार डियाना पेंटी, अभय देओल और अली फजल हैं. यह फिल्म जिओ सिनेमा, जी5, एमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर उपलब्ध है.
मिर्जापुर
अली फजल के करियर की गेम चेंजर है साल 2018 मे आई वेब सीरीज मिर्जापुर. इस वेब सीरीज में अली फजल ने गुड्डू भैया का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था. इस वेब सीरीज में अली फजल के अलावा पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और रसिका दुग्गल हैं. मिर्जापुर के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और जल्द ही इसका तीसरा सीजन आने वाला है. मिर्जापुर के सीजन 1 और 2 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर जाकर एंजॉय कर सकते हैं.
हाउस अरेस्ट
समिता बसु और शशांक गोश की निर्देशित साल 2019 की रोमांस कॉमेडी फिल्म हाउस अरेस्ट के मुख्य किरदार श्रिया पिलगांवकर, बरखा सिंह, जीम सर्भ और अली फजल हैं. अली फजल किया फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
खुफिया
विशाल भारद्वाज की निर्देशित फिल्म खुफिया एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में वामीका गब्बी, तब्बू और अली फजल हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म की कहानी एक रॉ एजेंट की है, जो डिफेंस से जुड़ी सीक्रेट्स को शेयर करने वाले व्यक्ति की तलाश में है.