ARM OTT Release: बॉक्सऑफिस पर झामफाड़ कमाई करने के बाद, साल 2024 की ये साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी डेब्यू को तैयार
ARM OTT Release: टोविनो थॉमस की ब्लॉकबस्टर फिल्म एआरएम थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार है. फिल्म का निर्देशन जितिन लाल ने किया है.
ARM OTT Release: मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार टोविनो थॉमस की ‘एआरएम’ ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. जितिन लाल की निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब थिएटर्स में तबाही मचाने के बाद यह फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आइए बताते हैं कि एआरएम कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.
कब और कहां स्ट्रीम होगी एआरएम?
एआरएम एक मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो 8 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देगी. इसकी अनाउंसमेंट डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. खास बात यह है कि ये फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म को महज 30 करोड़ रुपए के बजट पर तैयार किया गया था. लेकिन फिल्म ने रिलीज के बाद तीन गुना कमाई कर बॉक्सऑफिस पर डंका बजा दिया. जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 106.59 करोड़ का कारोबार कर इतिहास रचा था.
एआरएम की कास्ट
एआरएम की कहानी तीन पीढ़ियों के रक्षकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनपर एक खास खजाने की रखा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन तीनों ही किरदारों को टोविनो थॉमस ने बखूबी निभाया है. फिल्म में इनके अलावा
कृति शेट्टी, बासिल जोसेफ, कबीर दुहन सिंह, प्रमोद शेट्टी और अन्य भी अहम भूमिकाओं में हैं.