23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Article 370 OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’, नोट कर लें

Article 370 OTT Release: फिल्म 'आर्टिकल 370' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में है. इसके ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है.

Article 370 1
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 10

Article 370 OTT Release: फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘आर्टिकल 370‘ रिलीज हो गई है.

Yami3 1
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 11

रिपोर्ट्स के अनुसार, यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ जियो स्टूडियोज प्रोडक्शन के अंतर्गत है. इसलिए ज्यादा चांस है कि मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो-तीन महीने बाद जियो सिनेमाज पर रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कन्फर्म बताया नहीं गया है.

Article 370 Yami
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 12

यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के प्रधानमंत्री के टॉप सीक्रेट फैसले पर आधारित है.

Yami 1
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 13

इस फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि लीड रोल में हैं. फिल्म की शुरुआत इंटेलिजेंट ऑफिसर जूनी हक्सर के खुफिया मिशन से होती है, जिसने अपने सीनियर खावर की परमिशन के बिना कमांडर बुरहान वानी का एनकाउंटर कर दिया. जिसके बाद, कश्मीर में हिंसा फैल जाती है.

Article 370 2
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 14

इस बवाल के लिए जूनी को जिम्मेदार समझा जाता है और उसे कश्मीर और उसकी स्पेशल इंटेलिजेंस की ड्यूटी से हटाकर दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

Article 370 3
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 15

इस फिल्म में प्रियामणि (राजेश्वरी स्वामीनाथन) के रोल में नजर आ रही हैं, जिन्होंने पीएमओ सचिव राजेश्वरी स्वामीनाथन (प्रिया मणि) के किरदार में गंभीर रिसर्च की हैं.

Article 370 6
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 16

इस फिल्म की कहानी को छह अध्यायों में बांटा गया है, जिनमें से पहला अध्याय एक आतंकवादी संगठन के युवा कमांडर बुरहान वानी की कहानी से शुरू होता है. 2016 में उसकी मौत के बाद घाटी में कई विरोध होते है.

Yami Gautam 2
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 17

यामी गौतम और आदित्य धर ने साल 2021 में शादी की थी. बता दें कि फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने शादी की थी.

Yami Gautam
Article 370 ott release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', नोट कर लें 18

रिपोर्टस के अनुसार यामी गौतम के घर में एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है. यामी शादी के 3 साल बाद अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनकी प्रेग्नेंसी का सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है.

Also Read: Article 370: नेशनल अवार्ड से ज्यादा मेरे लिये ये मायने रखता है कि…जानें आर्टिकल 370 के निर्देशक आदित्य सुहास जांभले ने ऐसा क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें