Bachhala Malli OTT Release: अल्लारी नरेश की तेलुगु पॉवर पैक्ड ‘बाछला मल्ली’ OTT डेब्यू को तैयार, जानें कहां होगी स्ट्रीम

Bachhala Malli OTT Release: अल्लारी नरेश की तेलुगु फिल्म 'बाछला मल्ली' अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है, फिल्म का निर्देशन सुब्बू मंगादेवी ने किया है. आइए बताते हैं यह फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.

By Sheetal Choubey | January 10, 2025 2:26 PM
an image

Bachhala Malli OTT Release: अल्लारी नरेश की तेलुगु एक्शन-पैक्ड फिल्म ‘बाछला मल्ली’ पिछले साल 20 दिसंबर, 2024 के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. अब यह फिल्म रिलीज के एक महीने बाद ही अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार है. ऐसे में अगर आपने भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो आइए बताते हैं कि यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी.

कब और कहां स्ट्रीम होगी बाछला मल्ली?

बाछला मल्ली एक तेलुगु ड्रामा पारिवारिक फिल्म है, जिसमें अल्लारी नरेश और अमृता अय्यर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में बच्चा मल्ली में हरि तेजा, राव रमेश, साई कुमार, कोटा जयराम, रोहिणी, धनराज, हर्षा चेमुडु, अच्युत कुमार, अंकित कोय्या और हर्ष रोशन समेत अन्य अहम भूमिकाओं में निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुब्बू मंगादेवी ने किया है. वहीं, हास्य मूवीज बैनर तले रजेश डंडा और बालाजी गुट्टा की निर्मित, इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रिचर्ड एम नाथन और संगीत विशाल चंद्रशेखर ने दिया है. यह फिल्म आज 10 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो, ETV Win और Sun NXT पर स्ट्रीम कर रही है.

बाछला मल्ली की कहानी क्या है?

बाछला मल्ली फिल्म, मल्ली यानी अल्लारी नरेश के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही पढ़ाई में तेज था. साथ ही वह 10वीं कक्षा में मेरिट में भी था. हालांकि, उसके पिता का मां का पर बढ़ता अत्याचार उसके जीवन को पूरी तरह बदल देता है और मल्ली के मन में अपने पिता के लिए नफरत पैदा हो जाती है और वह बुरी आदतों में फंस जाता है. ऐसे समय में उसकी जिंदगी में कावेरी का किरदार निभा रही अमृता अय्यर की एंट्री होती है. अब कावेरी के आने सेउसके जिंदगी में क्या बदलाव होते हैं? वह अपने पिता को माफ कर पाता है या नहीं? इन सारे सवालों के जवाब के आज ही आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़े: OTT Release This Week: 6 से 12 जनवरी ओटीटी पर होगा खूब मनोरंजन, देखें लिस्ट

Exit mobile version