Bandish Bandits 2 OTT Release: इंतजार खत्म, ऋत्विक भौमिक की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज को आज ही करें बिंज वाॅच
Bandish Bandits 2 OTT Release: ऋत्विक भौमिक की मच अवेटेड म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स 2' आज 13 दिसंबर, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गई है. सीरीज में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. आइए बताते हैं किस ओटीटी पर करें इसे एंजॉय.
Bandish Bandits 2 OTT Release: ऋत्विक भौमिक की मोस्ट अवेटेड म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘बंदीश बंदिट्स सीजन 2’ आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज में दर्शकों को क्लासिकल म्यूजिक और वेस्टर्न म्यूजिक का शानदार मेल देखने को मिलेगा. वहीं, एक बार फिर इस सीरीज में ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ऐसे में अगर आप भी म्यूजिक लवर हैं आइए बताते हैं बंदीश बंदिट्स सीजन 2 को आप किस ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
‘बंदीश बंदिट्स सीजन 2’ का प्लॉट
बंदीश बंदिट्स सीजन 2 की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है, जहां से पहले सीजन की एंडिंग हुई थी. इस सीजन में पंडित जी के निधन के बाद राधे और राठौड़ परिवार अपने संगीत की विरासत को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है. तो वहीं, दूसरी ओर तमन्ना अपनी आवाज को और बेहतर बनाने के लिए एक म्यूजिक स्कूल ज्वाइन कर चुकी है.
कहां देखें बंदिश बैंडिट्स 2?
बंदिश बैंडिट्स 2 के निर्देशन का भार अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने उठाया है. वहीं, सीरीज का प्रोडक्शन लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. इस लोकप्रिय म्यूजिकल ड्रामा को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस बार सीजन 2 में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Also Read: Pushpa 2 OTT Release: थियेटर के बाद इस ओटीटी पर भौकाल मचाएगा पुष्पा 2, अभी जान लें कहां होगी रिलीज