Paatal Lok Season 2 की रिलीज से पहले इस OTT पर देखें इसका पहला सीजन, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग
Paatal Lok: पाताल लोक का मोस्ट अवेटेड टीजर मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है. अगर अभी तक आपने क्राइम थ्रिलर का पहला सीजन नहीं देखा है, तो आइये जानते हैं आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.
Paatal Lok: जयदीप अहलावत की क्राइम थ्रिलर पाताल लोक साल 2020 में स्ट्रीम हुआ था और इसे दर्शकों ने खूब सराहा. अब मेकर्स ने सीजन 2 का धांसू टीजर भी जारी कर दिया. क्लिप में हाथीराम को गंभीर पिटाई के बाद लिफ्ट में एंट्री करते हुए दिखाया गया. वह गांव के एक आदमी की रोमांचक कहानी सुनाता है, जो कीड़ों से नफरत करता है और सभी बुराइयों का दोष प्राणियों पर लगाता है. ट्विस्ट और टर्न से भरा यह सीरीज 17 जनवरी से प्रीमियर होगा. ऐसे में अगर अभी तक आपने इसका पहला सीजन नहीं देखा है, तो आइये जानते हैं कहां इस वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं.
किस ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं पाताल लोक
पाताल लोक को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है. इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय किया जा सकता है. अविनाश अरुण की ओर से निर्देशित शो में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, अभिषेक बनर्जी, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुर्वेदी हैं.
पाताल लोक की क्या है कहानी
पाताल लोक की कहानी की बात करें तो एक प्राइम टाइम पत्रकार की हत्या के प्रयास में चार संदिग्धों को पकड़ लिया जाता है. यह मामला एक कुटिल चक्रव्यूह जैसा बन जाता है जहां कुछ भी वैसा नहीं है जैसा दिखता है. इसे एक निराश पुलिस वाले को सुलझाने के लिए दिया जाता है. यह खोज उसे अंधेरे पाताल – ‘पाताल लोक’ तक ले जाती है. इसका पहला सीजन 15 मई 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था. सीरीज तरुण तेजपाल के उपन्यास द स्टोरी ऑफ माई असैसिन्स पर आधारित है.
यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पाताल लोक 2, यूजर्स बोले- हाथीराम चौधरी से मुलाकात होगी