Best Family Web Series on OTT: परिवार के साथ इस वीकेंड देखें ये धांसू वेब सीरीज, पूरा स्ट्रेस खत्म हो जाएगा

Best Family Web Series on OTT: इस वीकेंड बिना किसी हिचकिचाहट के अपने परिवार के साथ उठाइए इन 6 वेब सीरीज का लुत्फ.

By Sheetal Choubey | May 25, 2024 1:08 PM

Best Family Web Series on OTT: रोजमर्रा की भागदौड़ में हम इतना थक जाते हैं कि अपने परिवार को समय देना भूल ही जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस वीकेंड अपने परिवार के साथ हंसी ठहाके के बीच वक्त गुजारना चाहते हैं तो हम आपके लिए 5 ऐसी सीरीज लेकर आएं हैं, जिन्हें देखने के बाद आप हस्ते-हस्ते लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं इन बेस्ट फैमिली वेब सीरीज के बारे में.

घर वापसी

साल 2022 में रिलीज हुई घर वापसी एक फैमिली ड्रामा सीरीज है, जिसमें शेखर नाम के लड़के की कहानी दिखाई गई है. शेखर का डिवीजन बंद होने के कारण वह अपनी नौकरी छोड़ देता है और घर लौट आता है. जहां आकर उसे फैमिली ड्रामा का सामना करना पड़ता है. यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

यह मेरी फैमिली

यह मेरी फैमिली की कहानी एक अवस्थी परिवार की है. जिसमें रितिका और ऋषि नाम के दो भाई बहन रहते हैं. वैसे तो दोनों दिन भर एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहते हैं, लेकिन अगर कोई बाहर वाला पंगा ले ले तो उसे मिलकर मजा चखाते हैं. यह सीरीज आपको अमेजन मिनी टीवी पर मिल जाएगी.

Also Read The Family Man 3 में नजर नहीं आएगा ये किरदार, खुद किया खुलासा, कहा- मुझे लगता है ये सीजन…

गुल्लक

यह सीरीज भी पारिवारिक है. इसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है. इसमें दो भाई एक-दूसरे की काफी कदर करते हैं. मां का बार-बार तहरी बनाना बाकी को पसंद नहीं है. इस पर काफी मीठी नोकझोंक होती है. इस सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं. इसकी कहानी कोटा पड़ने आए वैभव के इर्द गिर्द घूमती है, जो जेईई और नीट की तैयारी करने के लिए हर बच्चे की तरह कोटा आया है. इस बीच अपने सपने को पूरा करने के लिए वह बहुत मेहनत करता है. आगे कहानी में क्या होता है, इसे देखने के लिए आप टीवीएफ पर कोटा फैक्ट्री जरूर देखें.

पंचायत

साल 2020 में रिलीज हुई पंचायत के बारे के किसने ने नहीं सुना होगा. इस सीरीज को आप एक बार परिवार के साथ देखिए हंसते-हंसते लोटपोट होना तय है. पंचायत की कहानी सचिव की और फुलेरा गांव की है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version