Best K-Drama To Watch: प्यार और तकरार का भरपूर मेल है ये कोरियन ड्रामा, आज ही पार्टनर के साथ जरूर देखें
Best K-Drama To Watch: आज हम आपको ऐसे कोरियन ड्रामा की लिस्ट देंगे, जिनमें प्यार और तकरार का जबरदस्त मेल है. इस लिस्ट में क्रेजी लव से लेकर लव टू हेट यू तक शामिल है.
Best K-Drama To Watch: अगर आपको भी कोरियन ड्रामा देखना पसंद है और लंबे समय से आप ऐसे ड्रामे की तलाश में हैं, जिसमें प्यार दोस्ती और तकरार का भरपूर तालमेल हो तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम आपको ऐसे चुनिंदा कोरियन ड्रामा की लिस्ट देंगे जिसे देखने के बाद आपको मजा आ जाएगा. खासकर अगर आप यह ड्रामा अपने पार्टनर के साथ देखते हैं तो आपका पुरा दिन बन जाएगा, तो चलिए बिना देरी किए आइए बताते हैं लिस्ट.
क्रेजी लव
क्रेजी लव की कहानी एक सीईओ और उसके कलीग की ईद-गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे से सिर्फ लड़ते झगड़ते रहते हैं लेकिन इसी बीच उनमें धीरे-धीरे प्यार की भावना जागने लगती है.
डूम एट योर सर्विस
डूम एट योर सर्विस की कहानी एक आसमान आदमी और एक महिला के ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें महिला अपनी जिंदगी से तंग आकर भगवान से विनाश की मांग करती है. इसी बीच उसकी जिंदगी में यह आदमी प्रकट होता है और उसे 100 दिन का समय देता है.
हर प्राइवेट लाइफ
हर प्राइवेट लाइफ एक टैलेंटेड क्यूरेटर और उसके अकड़ु बाॅस की कहानी है, जिनके बीच खट्टी-मीठी नोक झोक देखने को मिलती है और इसी बीच उनमें एक प्यारा सा रिश्ता बन जाता है.
होमटाउन चा चा चा
होमटाउन चा चा चा की कहानी एक सिटी डेंटिस्ट और एक छोटे से गांव हैंडमैन की है, जो हर छोटी बात पर एक दूसरे से भेजने से पीछे नहीं हटते, लेकिन कब यह तकरार प्यार में बदल जाता है पता ही नहीं चलता.
लव टू हेट यू
लव टू हेट यू की कहानी एक ऐसी वकील और एक सेलिब्रिटी की है जो किसी के सामने भी झुकना पसंद नहीं करते लेकिन इनकी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनकी मुलाकात एक दूसरे से होती है.
यह भी पढ़े- Dhoom Dhaam: गुजराती लड़के की दुल्हनिया बनेंगी यामी गौतम, जारी हुआ ‘धूम धाम’ का पहला पोस्टर, इस ओटीटी…