21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना भैया से लेकर गुड्डू पंडित तक.. इन सितारों ने OTT से बनाया नाम

आज हम आपको ऐसे स्टार्स के नाम बताने जा रहें हैं जिन्होंने फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर अपना नाम कमाया और लोगो का मनोरंजन किया.

Actors who got fame from OTT: कोविड-19 के बाद से लोगों में फिल्मों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज देखने में दिलचस्पी आने लगी थी. उस दौरान नई फिल्मों का काफी अभाव था, जिसकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स का करियर डूबता नजर आने लगा था. लेकिन वहीं, कुछ ऐसे एक्टर्स भी थे, जिन्हें असल फेम उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी वेब सीरीज में काम करने से मिला है. ऐसे में आज हम ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपना नाम वेब सीरीज से कमाया है और आज भी लोग उनके असल नाम से ज्यादा उनके किरदारों से पहचानते हैं.

जितेंद्र कुमार: साल 2020 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई पंचायत को शायद ही कोई न जानता हो. इस सीरीज की कहानी सचिव जी और फुलेरा गांव की है. लेकिन इसमें एक और किरदार हैं, जिन्होनें सीरीज से काफी नाम कमाया है. हम बात कर रहे हैं, पंचायत के जीतू भैया की यानी जितेन्द्र कुमार. पंचायत में जितेन्द्र कुमार के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.

शेफाली शाह: एसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार से चर्चित शेफाली शाह के किरदार को दिल्ली क्राइम के दोनों सीजन में दर्शकों का काफी प्यार मिला है. इस सीरीज ने उनके फिल्मी करियर में भी काफी सपोर्ट किया है. शेफाली अब ओटीटी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी एक नामी चेहरा हैं.

रसिका दुगल: साल 2018 में आई मिर्जापुर की रसिका दुग्गल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. रसिका ने मिर्जापुर, दिल्ली क्राइम जैसे एक से एक वेब सीरीज में काम किया है. हालांकि, वैसे तो यह काफी फिल्मों में नजर आई है लेकिन इन्हें असल फेम ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ही दिया है.

अली फजल: फुकरे, खामोशियां जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले अली फजल एक अच्छे एक्टर हैं. लेकिन इन्हें लोग सबसे ज्यादा मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के लिए पसंद करते हैं. मिर्जापुर में इनका किरदार गुड्डू भईया का था. इस किरदार को आज भी लोग बहुत ही ज्यादा मानते हैं.

पंकज त्रिपाठी: पंकज त्रिपाठी, एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाए. इन्होने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. इनके फिल्म में होने मात्र से लोग फिल्म को अच्छा करार कर देते हैं. लेकिन बता दें कि पंकज त्रिपाठी को असल फेम तब मिला जब उन्होंने मिर्जापुर वेब सीरीज में काम किया, जिसमें वह ‘कालीन भैया’ का किरदार निभा रहे थे.

दिव्येंदु शर्मा: ‘अबे पढ़ो-लिखो आईएएस-वाइएस बनो’. ये डायलॉग हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. दरअसल, इसे मिर्ज़ापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने बोला है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरआत बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी. लेकिन इन्हें असली फेम ‘मिर्जापुर’ से मिला है. दर्शकों ने इनके किरदार को बहुत ज्यादा पसंद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें