20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Citadel Honey Bunny Trailer: खत्म हुआ इंतजार, वरुण धवन-सामंथा की एक्शन पैक सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Citadel Honey Bunny Trailer: वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी का मच अवेटेड ट्रेलर अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है.

Citadel Honey Bunny Trailer: वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की मच अवेटेड एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस अपकमिंग सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में अगर आपने अब तक सीरीज का ट्रेलर नहीं देखा है तो आइए हम आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास है.

सिटाडेल: हनी बनी का ट्रेलर रिलीज

सिटाडेल: हनी बनी के इस 2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर ने आपको एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा. ट्रेलर की शुरुआत में वरुण धवन कहते हुए नजर आते हैं कि, “रोज कहीं एक खतरा पैदा होता है, एक से बढ़कर एक. सवाल ये है कि क्या वो खतरा आपको खत्म करेगा या आप खतरे को.”इसके बाद समानता की एंट्री होती है, जो अपनी बच्ची को खतरे से छुपाते नजर आती है. और फिर शुरू होता है असली एक्शन.

सिटाडेल: हनी बनी की कहानी

सिटाडेल: हनी बनी सीरी में वरुण धवन बनी और सामंथा हनी का किरदार निभा रही हैं. सीरीज की कहानी हनी बनी और उनकी बेटी नादिया के इर्द गिर्द घूमती है.

वरुण धवन ने अपने किरदार के बारे में क्या कहा

वरुण धवन ने कहा, ‘बनी मेरे अब तक के निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है. एक जासूस के रूप में, वह न केवल दोहरी जिंदगी जीता है, बल्कि उसकी शख्सियत के हर पहलू के दो अलग-अलग पहलू हैं, जो मेरे लिए एक एक्टर के रूप में बेहद रोमांचक था. साथ ही जबरदस्त स्टंट और ऐम्प-अप एक्शन दृश्यों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना पड़ा और ये मेरे अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार में से एक बन गया.’

सिटाडेल: हनी बनी सीरीज के बारे में

वरुण धवन और समांथा की सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में के.के. मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकीत परिहार और कश्वी मजमूदार अहम भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज का प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा. सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है.

Also Read: Crazxy: तुम्बाड के 6 साल पूरे होने पर सोहम शाह ने अनाउंस की नई फिल्म, शेयर किया मिस्टीरियस मोशन पोस्टर

Also Read: Baby John: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ से जैकी श्रॉफ का खतरनाक टीजर रिलीज, बब्बर शेर बन इस दिन मचाएंगे तबाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें