Filmfare OTT Award 2023: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'डार्लिंग्स' के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. जबकि राजकुमार राव ने 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के लिए क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट एक्टर (पुरुष) का अवॉर्ड जीता.

By Divya Keshri | November 27, 2023 12:05 PM
an image

Filmfare OTT Award 2023: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 का चौथा एडिशन होस्ट किया गया. यह पुरस्कार ओटीटी सीरीज और वेब ओरोजिनल फिल्मों के बेहतरीन कलाकारों, निर्देशकों, कहानीकारों, म्यूजिशियन और तकनीशियनों को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित करते हैं. इसमें आलिया भट्ट को उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. जबकि राजकुमार राव ने ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के लिए क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट एक्टर (पुरुष) का अवॉर्ड जीता. करिश्मा तन्ना और सोनाक्षी सिन्हा को स्कूप और दहाड़ के लिए क्रिटिक्स की कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (महिला) का अवॉर्ड मिला. चलिए आपको बताते है विनर्स की पूरी लिस्ट.

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 विनर्स लिस्ट (Filmfare OTT Award 2023 winners list)

  • बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल), क्रिटिक्स: ड्रामा विजय वर्मा (दहाड़)

  • बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल): ड्रामा, राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाय फायर)

  • बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल), क्रिटिक्स: ड्रामा करिश्मा तन्ना (स्कूप) और सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा बरुण सोबती (कोहरा)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा तिलोत्तमा शोम (दिल्ली क्राइम सीजन 2)

  • बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल): कॉमेडी अभिषेक बनर्जी (द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस)

करिश्मा तन्ना के बेव सीरीज को मिला अवॉर्ड

  • बेस्ट सीरीज-स्कूप

  • बेस्ट सीरीजी क्रिटिक्स- ट्रायल बाय फायर

  • बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली)

  • बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स- रंदीप झा (कोहरा)

  • बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल): ड्रामा सुविन्दर विक्की (कोहरा)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी अरुणाभ कुमार (टीवीएफ पिचर्स एस2)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज(फीमेल): कॉमेडी शेरनाज पटेल (टीवीएफ ट्रिपलिंग एस3)

  • बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल): कॉमेडी मानवी गगरू (टीवीएफ ट्रिपलिंग)

  • बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): टीवीएफ पिचर्स एस 2

मनोज बाजपेयी की फिल्म को भी मिला ये अवॉर्ड

  • बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म-अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफी है)

  • बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजन, सीरीज/स्पेशल: सिनेमा मरते दम तक

  • बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजनल- सिर्फ एक बंदा काफी है

शॉर्ट फिल्मस

  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन)- जहान

  • बेस्ट डायरेक्टर, शॉर्ट फिल्म- साक्षी गुरनानी (ग्रे)

  • बेस्ट एक्टर शॉर्ट फिल्म(मेल)- मानव कौल (फिर कभी)

  • बेस्ट एक्टर शॉर्ट फिल्म (फीमेल)- मृणाल ठाकुर (जहान)

  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए पॉपुलर चॉइस पुरस्कार- सोल-कढ़ी

Also Read: Animal First Movie Review: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल देख हिल जाएगा दिमाग, फर्स्ट रिव्यू आया सामने

आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स की कहानी

डार्लिंग्स को प्रभात खबर ने तीन स्टार दिए थे. फ़िल्म की कहानी बदरू (आलिया भट्ट) और हमजा (विजय वर्मा) की है. दोनों ने प्रेम विवाह किया है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही हमजा बदरू को छोटी-छोटी बात पर पीटने लगता है, और उसका दोष वह शराब को देने लगता है.बदरू को भी लगता है कि शादी में ऐसे छोटे- मोटे झगड़े होते ही हैं. एक दिन हमजा सुधर जाएगा लेकिन हालात दिन ब दिन बद से बदतर हो जाता है, जब इस घरेलू हिंसा का शिकार बदरू की अजन्मी बच्ची बन जाती है. बदरू पूरी तरह से बदल जाती है. वह क्या फैसला करती है. यही आगे की कहानी है. फ़िल्म का ट्रीटमेंट खास है.

Exit mobile version